Prayagraj: दुर्गा पंडाल में उतरा करंट, लाइट लगा रहे दो युवकों की मौत, पूजा स्थगित

हर साल प्रयागराज के करछना के इस गांव में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पूजा समारोह आयोजित हुआ करता था. जब दुर्गा पूजा पंडाल में दो युवक लाइट जोड़ रहे थे. इस दौरान दोनों युवकों को करंट लग गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों जमीन पर गिर कर तड़पने लगे और मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते लोग लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते लोग

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उस समय हड़कंप मच गया, जब दुर्गा पूजा पंडाल में दो युवक लाइट जोड़ रहे थे. इस दौरान दोनों युवकों को करंट लग गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों जमीन पर गिर कर तड़पने लगे और मौके पर ही मौत हो गई. इन दोनों मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. फिलहाल दुर्गा पूजा स्थगित कर दी गई है.

Advertisement

हर साल प्रयागराज के करछना के इस गांव में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पूजा समारोह आयोजित हुआ करता था. इस साल भी पूजा पंडाल लगाया गया. पंडाल में लाइट लगाने का काम चल रहा था. इस बार पंडाल की सजावट और लाइट और साउंड लगाने का काम प्रयागराज के करछाना बराव गांव के रहने वाले राहुल, शिवम कर रहे थे. 

पंडाल में लाइट और साउंड लगाने के बाद उसका कनेक्शन कर रहे थे. इसी दौरान दोनों युवक करंट की जद में आ गए, जिसमें दोनों की मौत हो गई. दो युवकों की मौत के बाद पूजा समारोह को लेकर खुशियों का माहौल था, वहां पर चंद मिनटों में मातम में बदल गया. इन दो मौतों के बाद ग्रामीणों ने  चौराहे पर चक्का जाम कर दिया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटाया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पूजा समारोह किया गया स्थगित

प्रयागराज के गांव में दोनों मृतकों युवकों के घर में रोना पीटना मच गया. तो वहीं राज केसरवानी के तहरीर पर दुर्गा पूजा आयोजक दिनेश केसरवानी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों और ग्रामीणों ने हर साल आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा समारोह स्थगित कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement