बांदा: कंधे पर चारपाई, 1KM पैदल चलकर पुलिसवालों ने घायल को ऐसे पहुंचाया अस्पताल

बांदा में मारपीट के चलते घायल शख्स को पुलिस ने चारपाई पर लेटाकर एक किलोमीटर दूर खड़ी गाड़ी तक पैदल ही पहुंचाया. फिर गाड़ी से उसे समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिससे शख्स की जान बच सकी. दरअसल, जिस गांव में मारपीट की घटना हुई, वहां रास्ता संकरा होने के कारण एंबुलेंस अंदर नहीं आ सकती थी.

Advertisement
बांदा से एसपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ. बांदा से एसपी ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

यूपी के बांदा में खाकी के जवानों ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल, पुलिस वालों ने एंबुलेंस ना पहुंचने के चलते मारपीट में घायल हुए शख्स को पहले चारपाई पर लिटाया. फिर चारपाई को कंधे पर उठाकर पैदल ही अस्पताल तक पहुंचाया, जिससे घायल शख्स की जान बच गई. मामला तिंदवारी थाना के लोहरी गांव का है.

जहां पीआरवी 112 को 2 पक्षो में मारपीट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां देखा कि मारपीट के कारण एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया था. वह खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. उसे अस्पताल पहुंचाना जरूरी था. लेकिन गांव का रास्ता संकरा था और वहां एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती थी.

Advertisement

पुलिस वालों ने तुरंत घायल शख्स को चारपाई पर लेटाया. फिर चारपाई को कंधे पर उठाया और पैदल चलकर एक किलोमीटर दूर खड़ी गाड़ी तक पहुंचाया. उसके बाद गाड़ी से घायल शख्स को समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी.

बांदा के एसपी ने की जवानों की तारीफ
फिलहाल घायल शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की इलाके के साथ-साथ पूरे जिले में तारीफ हो रही है. बांदा के एसपी अभिनंदन ने भी घायल की मदद करने वाले हेड कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल विनोद कुमार और कांस्टेबल भरत कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन जवानों ने पुलिस का नाम रोशन किया है. अन्य पुलिस वालों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ, पुलिस ने मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. उस मामले में कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement