नोएडा: 95 हजार से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द, प्रदूषण के चलते NGT के आदेश पर कार्रवाई

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे का कहना कि बढ़ते प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए एनजीटी का यह आदेश लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी आदेश के अनुपालन में गौतमबुद्ध नगर और अन्य प्रांतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आए 95,742 पुराने निजी वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • बढ़ते प्रदूषण के चलते उठाया गया कदम
  • परिवहम विभाग ने 15 साल से पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

नोएडा परिवहन विभाग ने 95 हजार से अधिक 15 साल की अवधि पूरी कर चुके वाहनों का रजिस्ट्रेशन 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. नोएडा में चल रहे 15 साल पुराने सभी वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा पूरी तरह से रोक लगा दी है. आदेश के बावजूद भी कोई व्यक्ति 15 साल पुराना वाहन चलाता  हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.

Advertisement

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे का कहना कि बढ़ते प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए एनजीटी का यह आदेश लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी आदेश के अनुपालन में गौतमबुद्ध नगर और अन्य प्रांतों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आए 95,742 पुराने निजी वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है. 

इन नंबरों के वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए रद्द 

साथ ही बताया यूपी- 14 एन, यूपी 14 पी से लेकर यूपी 14 z सीरीज तक के वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया है. इसके अलावा यूपी 16 यूपी 16 ए, बी, सी, डी, ई, एफ, एच और जे से लेकर यूपी 16 एन तक के वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है. 

दिवाली के बाद से बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ गया था. पराली और पटाखों के चलते धुंध छा गई थी. हवा की गुणवत्ता भी सबसे खराब स्थिति में पहुंच गई थी. इसके बाद दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. साथ ही ऐतिहात के दौर पर कई बड़े कदम उठाए गए थे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी लगातार सुनवाई कर रहा है.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement