नोएडा में CTET सॉल्वर गैंग के 18 लोग गिरफ्तार, पुलिस इंस्पेक्टर, CISF का जवान भी था शामिल

हैरानी की बात ये है कि CTET परीक्षा का ठेका लेने वाले जिस सॉल्वर गैंग के 18 सदस्यों को पकड़ा गया है उसमें दिल्ली पुलिस का दारोगा, सीआईएसएफ का सिपाही, सेना का रिटायर जवान और 5 महिलाएं भी शामिल हैं. इनके कब्जे से कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं.

Advertisement
नोएडा पुलिस ने एक होटल से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने एक होटल से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी, सॉल्वर गैंग के 18 लोग गिरफ्तार
  • CTET में लाखों रुपये लेकर दिलवाते थे दूसरे लोगों के जरिए परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में धांधली करने वाले बड़े गिरोह का फर्दाफाश हुआ है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में एक होटल से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

हैरानी की बात ये है कि CTET परीक्षा का ठेका लेने वाला जिस सॉल्वर गैंग के 18 सदस्यों को पकड़ा गया है उसमें दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ का सिपाही, सेना का रिटायर जवान और  5 महिलाएं भी शामिल हैं. इनके कब्जे से कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं.

Advertisement

नोएडा पुलिस ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले इस गिरोह के लोगों को एक होटल पर छापा मारकर पकड़ा है.
 

इन आरोपियों में सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग भी शामिल हैं. बता दें कि यह परीक्षा देशभर के अलग-अलग शहरों में चल रही है, जिसमें यह गैंग मोटी रकम लेकर सॉल्वर को परीक्षा में बैठाता था.

पुलिस के अनुसार, नोएडा में सेक्टर-58 थाने की पुलिस को एक होटल में कुछ संदिग्ध लोगों के आने की खबर मिली थी. उन्हें यह भी पता चला कि जो लोग होटल में है वो CTET परीक्षा में नकल करवाने को लेकर आपस में कुछ बातचीत कर रहे हैं.

गुरुवार सुबह पुलिस ने होटल पर छापा मारकर इस गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया. इसमें 13 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. आरोपियों में सेना का एक रिटायर्ड जवान भी है.

Advertisement

आरोपियों से मोबाइल, पेपर वर्क, एडमिट कार्ड समेत लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं. जांच में सामने आया की  यह गिरोह कई जिलों में फैला हुआ है. आरोपियों से पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement