नोएडा : बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में एसी में ब्लास्ट, लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर राख

Noida News: नोएडा के सेक्टर 45 में स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. इससे फ्लैट का सारा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement
एसी में ब्लास्ट होने से लगी आग में सामान हुआ खाक. एसी में ब्लास्ट होने से लगी आग में सामान हुआ खाक.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • एनआरआई रेजीडेंसी सोसायटी के 12वें फ्लोर के फ्लैट की घटना
  • फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

नोएडा में बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में एसी में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. आग लगने से फ्लैट में सब कुछ जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया.

जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना 39 क्षेत्र सेक्टर 45 में स्थित एनआरआई रेजीडेंसी सोसायटी के 12वें फ्लोर पर एक फ्लैट में सुबह के समय अचानक एसी में ब्लास्ट हो गया. इसकी वजह से फ्लैट में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया. फ्लैट में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

Advertisement

यह घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है. एनआरआई रेजीडेंसी सोसायटी निवासी राहेश पुरोहित ने बताया कि एसी में ब्लास्ट होने के बाद जब आग लगी, उस समय फ्लैट में रहने वाले प्रतीक कोली घर पर नहीं थे. घर में मौजूद केयर टेकर ने आग लगने की सूचना पड़ोसियों और गार्ड्स को दी. गार्ड्स ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था. आग तेजी से फैलती चली गई और पूरे फ्लैट को चपेट में ले लिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया, लेकिन तब तक फ्लैट में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग से ऊपर वाले फ्लैट को भी काफी नुकसान हुआ है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डिंग में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. सोसाइटी में फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे थे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement