UP: डॉग को कार के पीछे बांध बेरहमी से घसीटकर ले जा रहा था आरोपी, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के कोतवाली इलाके में पुलिस ने एक शख्स को कुत्ते पर हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल आऱोपी हामिद कुत्ते को अपनी कार के पीछे बांधकर घसीटता हुआ ले जा रहा था, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:36 AM IST

बीते कुछ दिनों में डॉग्स के प्रति हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. इसी कड़ी में अब एक ऐसी ही घटना हुई है यूपी के मुजफ्फरनगर में. दरअसल, कोतवाली इलाके में रविवार को एक व्यक्ति आवारा कुत्ते को अपनी कार से घसीटता हुआ ले जा रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

एजेंसी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान हामिद के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक यह घटना शहर के शहाबुद्दीन रोड पर हुई. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी हामिद के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हामिद की कार को भी सीज कर दिया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई.

बेजुबान डॉग पर हिंसा का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले यूपी के ही गाजियाबाद में एक ऐसी घटना हुई थी. जिसमें लोनी के पास ट्रॉविका सिटी के इलाइचीपुर में एक कुत्ते को दो युवकों ने बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया था. इसका वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि बेरहम युवकों ने कुत्ते को जंजीर से बांधकर दरवाजे से लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो वीडियो में दिख रहे युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उनका पालतू कुत्ता था. वह काफी समय से बीमार था इसलिए उन्होंने उसे मार डाला.

Advertisement

इससे पहले डॉग के साथ बर्बरता का एक मामला कोलकाता से सामने आया था. यहां एक शख्स ने बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता की सभी हदें पार कर दी थीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक आदमी कुत्ते को जंजीर से बांधकर बेरहमी से पीटता दिख रहा था. वह यहीं नहीं रुकता, इसके बाद वह कुत्ते को डंडे जैसी वस्तु से भी पीटता दिख रहा है.
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement