समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. अपर्णा यादव को यह धमकी वाट्सएप कॉल पर मिली है. इस धमकी के बाद लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस थाने में इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
वाट्सएप कॉल पर AK-47 से मिली धमकी के बाद गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद 19 जनवरी को बीजेपी में शामिल हो गई थीं. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था. कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कहीं से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिल सकता था. हालांकि अपर्णा ने कहा था कि वो चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए पार्टी का दामन थामा है.
मुलायम के साथ फोटो की थी शेयर
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के तीसरे दिन अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया था. उन्होंने मुलायम से आशीर्वाद लेने का फोटो ट्विटर पर भी शेयर करते हुए लिखा था, 'भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया'.
2017 में लड़ चुकी हैं चुनाव
बता दें कि अपर्णा मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. 2017 में वे सपा के टिकट पर लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था.
समर्थ श्रीवास्तव