बंदर ले भागा मथुरा के DM का चश्मा, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, देखें Video

यूपी के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ के बीच दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इस मामले की जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी का चश्मा एक शरारती बंदर छीन ले गया. फिर बंदर से चश्मा छुड़ाने में अधिकारियों के पसीने छूट गए.

Advertisement
मथुरा के डीएम का चश्मा ले गया बंदर. मथुरा के डीएम का चश्मा ले गया बंदर.

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच करने जिला अधिकारी (DM) नवनीत सिंह चहल पहुंचे, तभी एक बंदर उनका चश्मा छीन ले गया. इसके बाद चश्मा छुड़ाने में अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को फ्रूटी देकर जैसे-तैसे चश्मा छुड़ाया जा सका.

Advertisement

दरअसल, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित एक संकरी गली में डीएम नवनीत सिंह चहल हादसे से संबंधित छानबीन कर रहे थे. इस दौरान वह अधिकारियों से बात करने लगे, तभी अचानक एक शरारती बंदर जिलाधिकारी का चश्मा लेकर भाग खड़ा हुआ.  

यहां देखें Video:-

डीएम का चश्मा जब बंदर ले गया तो उस दौरान अफरा-तफरी मच गई. बंदर जिला अधिकारी का चश्मा लेकर इधर-उधर उछलता-कूदता रहा. काफी मशक्कत के बाद बंदर ने जिलाधिकारी का चश्मा छोड़ा. बंदर से जिलाधिकारी के चश्मा छुड़ाने में अधिकारियों के पसीने छूट गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ली चुटकी

इस वाकए को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''बंदर ने सोचा जब भाजपा के शासन में प्रशासन को चश्मा लगाकर भी कुछ नहीं दिखता है तो चश्मे का क्या काम.'' इसी के साथ अखिलेश यादव ने वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement

जन्माष्टमी पर हुई घटना की जांच करने पहुंचे थे DM

बता दें कि मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर में जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ की वजह से घुटन के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 6 घायल हो गए थे. मंगला आरती के दौरान यह हादसा हुआ था. पुुलिस ने कहा था कि निकास द्वार पर भीड़ होने से जाम हो गया था, जबकि प्रवेश द्वारों से भी भीड़ लगातार आ रही थी. अचानक भीड़ बढ़नेे से घुटन और बेचैनी हुई और लोग बेहोश हो गए. इसी घटना की जांच करने जिलाधिकारी पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement