Lucknow: घर के बाहर हो गई बेटे की मौत, घरवालों को भनक तक नहीं लगी, सामने आया Video

मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक की घर के बाहर मौत हो गई. मौत की वजह हैरान कर देने वाली है. युवक की गर्दन साइन बोर्ड में फंस गई. जिससे उसकी मौत हो गई. मौत की पूरी घटना घर में लगे कैमरे में कैद हो गई लेकिन घरवालों को उसकी मौत की भनक तक नहीं लगी. घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है.

Advertisement
साइन बोर्ड में फंसकर हुई युवक की मौत साइन बोर्ड में फंसकर हुई युवक की मौत

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

इंसान की मौत कब, कहां और कैसे हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे ही एक युवक की मौत का वीडियो सामने आया है जिसमें घर के बाहर ही युवक की मौत हो गई और कुछ ही दूरी पर मौजूद घरवालों को भनक तक नहीं लगी. घर के बाहर साइन बोर्ड में गर्दन फंसने के कारण मर्चेंट नेवी में काम करने वाले युवक की जान गई है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Advertisement

अजीबोगरीब तरीके से युवक की मौत का यह वीडियो लखनऊ के जोगी थाना गाजीपुर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी का है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि, ब्रह्मपुरी कॉलोनी का रहने वाला आलोक त्रिपाठी मर्चेंट नेवी में काम करता था. शनिवार रात को आलोक करीब 11 बजे शराब पार्टी करके अपने घर लौटा था. नशे में चूर आलोक ने घर के गेट पर बाइक रोकी और अपना हेलमेट उतार कर गाड़ी पर टिकाया. देखें वीडियो:-

जिसके बाद लड़खड़ाते हुए गाड़ी से उतरा और घर के पास सड़क पर लगे एक साइन बोर्ड की तरफ बढ़ गया. कुछ देर साइन बोर्ड पकड़ कर खड़ा रहा. फिर अचानक से साइन बोर्ड के पास आया और बोर्ड की वी शेप एंगल में जाकर आलोक की गर्दन फंस गई.

आलोक ने साइन बोर्ड से अपनी गर्दन निकालने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहा. थोड़ी देर बाद उसकी साइन बोर्ड की एंगल में गर्दन फंसे-फंसे ही दर्दनाक मौत हो गई. 

Advertisement

वहां से निकलने वाले लोगों ने आलोक को अजीब तरीके से साइन बोर्ड से लटका देखा तो उसे वहां से हटाया गया. आलोक के घरवालों को बुलाया गया. घर के लोग उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक आलोक की मौत हो चुकी थी. 

घर के बाहर मौत की ये पूरी घटना आलोक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें वो साइन बोर्ड में फंसता नजर आ रहा है. अब घरवालों का कहना है कि काश वो उस समय सीसीटीवी देख लेते तो आज आलोक उनके बीच होता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement