बिना ड्राइवर के रोडवेज बस स्टार्ट होकर दुकान में जा घुसी, Video देख अफसर बोले- पहली बार हुआ ऐसा

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रोडवेज बस अचानक स्टार्ट होकर मिठाई की दुकान में जा घुसी. हादसे में ग्राहक और दुकानदार बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चालक को अपने साथ ले गई. विभाग का कहना है कि बस में ड्राइवर मौजूद नहीं था. ऐसा पहली बार हुआ है.

Advertisement
बिना चालक के स्टार्ट होकर चलने लगी रोडवेज बस. (Photo: Video Grab) बिना चालक के स्टार्ट होकर चलने लगी रोडवेज बस. (Photo: Video Grab)

दुर्गा किंकर सिंह

  • मऊ,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में रोडवेज बस स्टेशन के सामने शुक्रवार सुबह अफरा-तफरी मच गई. यहां रोडवेज बस अचानक मिठाई की दुकान में जा घुसी. हादसे के समय बस में ड्राइवर नहीं बैठा था. फिर भी बस अचानक स्टार्ट होकर अपने आप चलने लगी और सामने की मिठाई की दुकान में जा घुसी.

इससे दुकान पर मौजूद ग्राहक और दुकानदार बाल-बाल बच गए. इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने ड्राइवर की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की. जानकारी के अनुसार, यह घटना मऊ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टेशन के सामने की है.

Advertisement

रोडवेज के अधिकारी ने कहा कि बस में सवारियां बैठाई जा रही थीं. ड्राइवर और कंडक्टर दोनों नीचे खड़े थे. उस दौरान स्टेयरिंग पर कोई नहीं था, तभी अचानक बस आगे बढ़ गई. बस के दुकान में घुसने से दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया और ड्राइवर को अपने साथ ले गई.

यहां देखें Video...

ARM बोले- बस का इंजन बंद था, चालक नीचे खड़ा था

मऊ के एआरएम पीके सिंह ने कहा कि बस इलाहाबाद के लिए निकलने वाली थी. ड्राइवर और कंडक्टर नीचे खड़े होकर सवारियों को बुला रहे थे. उसी दौरान बस चलने लगी. यह चाय और मिठाई की दुकान में जाकर घुस गई. इससे दुकानदार का नुकसान हो गया है.

एआरएम ने कहा कि चालक गाड़ी में मौजूद नहीं था. वह नीचे सवारियों को बुला रहा था. बस का इंजन बंद था. दुकानदार का जो भी नुकसान हुआ है, उसका क्लेम विभाग देगा. अगर चालक स्टेयरिंग पर होता, तो हम उसकी लापरवाही मानते.

Advertisement

बस को बस स्टैंड के अंदर खड़ा करना चाहिए, लेकिन सुबह के समय बस को बाहर खड़ा कर रखा था. इसको लेकर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. दुकान की मालकिन पानमती देवी ने कहा कि बस हमारी दुकान में घुस गई. हादसे में हम बाल-बाल बच गए. हमने भागकर जान बचाई. काफी नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement