UP: वोटिंग से पहले आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर, सात की मौत, कई बीमार

आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 से ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बीते साल अलीगढ़ में भी जहरीली शराब ने 17 लोगों की जान ले ली थी.

Advertisement

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने की वजह से 7 लोगों की मौत
  • प्रशासन में मचा हड़कंप, माहुल कस्बे की घटना

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग से पहले जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग बीमार है. बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहरीली शराब से कई मौत होने के बाद अब ग्रामीण गुस्से में है और माहुल कस्बे में रोड जाम कर पीडि़तों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध और जहरीली शराब के कारोबार ने प्रशासन में भी हड़कंप मचा दिया है.

Advertisement

इन लोगों की हुई मौत

जहरीली शराब पीने की वजह से माहुल नगर के वार्ड नंबर फेकू सोनकर (उम्र 32 साल), झब्बू (उम्र 45 साल), राम करन सोनकर (उम्र 55 साल),  सतिराम (उम्र 42 साल), अच्छे लाल (उम्र 40 साल) , बिक्रमा विन्द (उम्र 50 साल) और फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के  निवासी राम प्रीति यादव (उम्र 55 साल) की मौत हो गयी. वहीं माहुल वार्ड नम्बर 5 के ही बुझारत, हरिराम, प्यारेलाल सोनकर, राम दयाल बिन्द सहित कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल पंचायत में एक देसी शराब की दुकान में रविवार शाम को यह जहरीली शराब बेची गई थी जिसे पीने की वजह से अब तक सात लोग दम तोड़ चुके हैं. जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक में लोग बेसुध होकर अपनों के लिए दहाड़े मारकर रो रहे हैं. 

Advertisement

मृतक के घरों में हाहाकार मचा हुआ है. बता दें कि बीते साल अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई थी. उस वक्त सीएम योगी ने आरोपियों पर एनएसए लगाने का आदेश दिया था.

अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया था कि मरने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी. मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर थे.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement