लखनऊ: लुलु मॉल का विरोध करने पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, जानिए ट्विटर पर क्या दी नसीहत

लखनऊ के लुलु मॉल का 10 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्‌घाटन किया था. इसके बाद 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लुलु मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए थे. अब नमाज पढ़ने का एक और वीडियो सामने आने का दावा किया जा रहा है. वहीं हिंदू संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
अखिलेश यादव ने विरोध को लेकर ट्वीट किया (फाइल फोटो) अखिलेश यादव ने विरोध को लेकर ट्वीट किया (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • 10 जुलाई को सीएम योगी ने किया था उद्‌घाटन
  • 11 एकड़ में 2 हजार करोड़ में बना है लुलु मॉल

लखनऊ का लुलु मॉल उद्घाटन के बाद से ही विवादों में आ गया है. मॉल में नमाज के बाद से ही हिंदू संगठनों का विरोध बढ़ता जा रहा है. वहीं यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मॉल का विरोध करने वालों को नसीहत दे डाली. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि व्यावसायिक गतिविधियां अगर षड्यंत्रों और साजिशों की राजनीति का शिकार होने लगेंगी तो कौन निवेश करने आएगा.

Advertisement

यह मॉल नहीं लुलु मस्जिद है: हिंदू संगठन

लखनऊ के लुलु मॉल में फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल नहीं लुलु मस्जिद है, यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है.

मॉल में हनुमान चालीसा के पाठ की मांग

मॉल में नमाज के जवाब में अब वहां हनुमान चालीसा के पाठ की मांग की जा रही है. अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि जिस तरह से वहां नमाज़ पढ़ी गई है, हम वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो कोई नहीं रोक पाएगा. बीजेपी संसाद सतीश गौतम ने भी लुलु मॉल में नमाज पर एतराज किया है. 

Advertisement

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता नजरबंद

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मॉल में शुक्रवार को सुंदरकांड के पाठ की बात कही थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही लालबाग में उनके घर के बाहर डेरा डाल दिया और उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया. ऐसे में मॉल में सुंदरकांड करने का उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है.

नमाज पढ़ने वालों पर दर्ज हो चुका है केस

इससे पहले भी नमाज का वीडियो सामने आया था, जिसको लेकर लुलु मॉल के PRO ने FIR दर्ज कराई है. धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं, ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है, लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement