UP: कांग्रेस MLC की सभापति से मांग, विधान परिषद से हटे सावरकर की तस्वीर, BJP दफ्तर में लगाएं

कांग्रेस पार्षद दीपक सिंह ने लिखा है, "सावरकर जी ने जेल जाने के कुछ महीनों बाद ही अंग्रेजी सरकार को पत्र लिखा कि ब्रिटिश सरकार मुझे माफ कर दे तो मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम से खुद को अलग कर लूंगा और ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादारी निभाऊंगा, वह जेल से निकल कर अंग्रेजों से मिलकर भारतवासियों के विरुद्ध अभियान चलाते रहे."

Advertisement
विनायक दामोदर सावरकर (Photo: savarkarsmarak) विनायक दामोदर सावरकर (Photo: savarkarsmarak)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • विधान परिषद से सावरकर की तस्वीर हटाने की मांग
  • 'सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी, बोस के खिलाफ लड़े'
  • अपने संसदीय कार्यालय में तस्वीर रखे बीजेपी- कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने मांग की है कि राज्य की विधान परिषद की गैलरी में मौजूद विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर हटाई जाए. विधान परिषद के नेता दीपक सिंह ने विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखकर कहा है कि स्वतंत्रता सेनानियों के बीच सावरकर की तस्वीर स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को ये तस्वीर अपने संसदीय कार्यालय में लगानी चाहिए. 

Advertisement

दीपक सिंह ने अपने पत्र में लिखा है, " लाख यातनाओं के बाद भी अंग्रेजों से माफी न मांगकर, देश के साथ खड़े रहने वाले महापुरुषों के बीच सावरकर का चित्र लगाया जाना महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है."

देखें: आजतक TV LIVE

दीपक सिंह ने आगे लिखा है, "सावरकर जी ने जेल जाने के कुछ महीनों बाद ही अंग्रेजी सरकार को पत्र लिखा कि ब्रिटिश सरकार मुझे माफ कर दे तो मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम से खुद को अलग कर लूंगा और ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादारी निभाऊंगा, वह जेल से निकल कर अंग्रेजों से मिलकर भारतवासियों के विरुद्ध अभियान चलाते रहे." 

दीपक सिंह ने कहा कि ऐसे महान क्रांतिकारियों के साथ सावरकर की तस्वीर उनका अपमान है. 

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अपने पत्र में कई दावे किए हैं, उन्होंने लिखा है कि जिन्ना ने दो राष्ट्र की बात की तो सावरकर ने भी अहमदाबाद के अधिवेशन में दो राष्ट्र की बात की. यही नहीं कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि सावरकर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के खिलाफ अंग्रेजों से मिलकर युद्ध किया और अंग्रेजों का साथ दिया. 

Advertisement

विधान परिषद के सभापति से अपील करते हुए दीपक सिंह ने लिखा है कि सावरकर की तस्वीर को विधान भवन के मुख्य द्वार से हटाकर बीजेपी के संसदीय कार्यालय के अंदर स्थापित की जाए, ताकि यूपी के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत न हो. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement