UP: मंदिर में चाय बनाते समय सिलेंडर में धमाका, पुजारी की हालत गंभीर

आजमगढ़ के एक मंदिर में चाय बनाने के दौरान सिलेंडर में धमाका हो गया. हादसे में पुुजारी बुरी तरह झुलस गए. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सिलेंडर में आग लगने के बाद वो उसे बुझाने गए थे. इसी दौरान धमाका होने से वह उसकी चपेट में आ गए.

Advertisement
सिलेंडर में हुआ धमाका सिलेंडर में हुआ धमाका

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. चाय बनाते वक्त सिलेंडर में धमाका होने की वजह से एक पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना देवगांव थाना क्षेत्र के बड़ा गांव की है. वहां पातालपुरी महादेव मंदिर में गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से मुख्य पुजारी तेरस महाराज बुरी तरह झुलस गए. उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुजारी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पातालपुरी मंदिर की रसोई में चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी.

इसे बुझाने के लिए पुजारी पहुंच गए. इसी दौरान सिलेंडर में तेज धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आने से पुजारी बुरी तरह घायल हो गए. अचानक विस्फोट की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मंदिर में जुट गए और गंभीर हालत में पुजारी को  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

घटना के बाद से पातालपुरी मंदिर और आस-पास के लोग सदमे में हैं. स्थानीय लोग पुजारी के स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए परेशान हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement