योगी सरकार के मंत्री बोले- बीजेपी समंदर, डुबकी लगाओ और पवित्र हो जाओ

शिवपाल यादव से जुड़े एक सवाल के जवाब में लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी समंदर है. इसमें एक डुबकी लगाओ और पवित्र हो जाओ.

Advertisement
लक्ष्मी नारायण चौधरी (फोटोः फेसबुक) लक्ष्मी नारायण चौधरी (फोटोः फेसबुक)

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST
  • यूपी सरकार के पशुधन मंत्री ने अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
  • शिवपाल पर कहा- बीजेपी समंदर, एक डुबकी लगाओ पवित्र हो जाओ

उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव में अभी समय है लेकिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बचाए रखने के लक्ष्य के साथ अभी से ही मैदान में उतर चुकी है. पार्टी की ओर से सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

बदायूं जिले में रविवार को प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री और जिले के प्रभारी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. शिवपाल यादव से जुड़े एक सवाल के जवाब में लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी समंदर है. इसमें एक डुबकी लगाओ और पवित्र हो जाओ.

Advertisement

लक्ष्मी नारायण चौधरी विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर बरसे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी के झगड़े को न देखें. यूपी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सपा पर हमला बोला और कहा कि जहां चाचा-भतीजे लड़ रहे हैं वे हमारी लड़ाई क्या तय करेंगे.

उन्होंने अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके मम्मी-पापा लड़ रहे हैं. पहले उसको तो ठीक कर लें. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने विपक्ष की ओर से केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल पर बैठने वाला डिप्टी सीएम बताए जाने पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं.उनको सारी सुविधाएं दी जाती हैं.

यूपी सरकार के मंत्री ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य को सुरक्षा दी गई है. उनको सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है. लक्ष्मीनारायण ने कहा कि अगला चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, ये केशव प्रसाद मौर्य भी 10 बार कह चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement