कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन से आयकर विभाग ने जेल के अंदर 5 घंटे की पूछताछ

शुक्रवार को जेल के अंदर एक उप निदेशक स्तर के अधिकारी और तीन निरीक्षकों की टीम द्वारा बयान दर्ज किए गए. आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 11 बजे जेल परिसर में दाखिल हुई और शाम पांच बजे बाहर आई. 

Advertisement
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी (फाइल फोटो) इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी (फाइल फोटो)

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • पीयूष जैन मामले में IT की जांच शुरू
  • शुक्रवार को जेल में दर्ज किया बयान

इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) का आयकर विभाग ने बयान दर्ज किया है. शुक्रवार को जेल के अंदर आयकर विभाग की टीम ने पीयूष जैन से करीब 5 घंटे पूछताछ की. अभी तक इस मामले में केवल DGGI और DRI  ही जांच एजेंसी थीं, लेकिन अब आयकर विभाग इस मामले में तीसरी आधिकारिक एजेंसी बन गई है.

बता दें कि विशेष लोक अभियोजक (आयकर टैक्स) अंबरीश टंडन ने अदालत में एक आवेदन दायर कर पीयूष जैन से जेल के अंदर पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी. सूत्रों के अनुसार, अदालत पहले तो आवेदन पर विचार करने के लिए अनिच्छुक थी, क्योंकि एजेंसी के पास कोई अधिकार नहीं था. लेकिन DGGI और DRI द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर IT के पास इस मामले में अपनी जांच शुरू करने के लिए पर्याप्त इनपुट थे. इसके बाद अदालत ने अनुमति दे दी थी.

Advertisement

 
शुक्रवार को जेल के अंदर एक उप निदेशक स्तर के अधिकारी और तीन निरीक्षकों की टीम द्वारा बयान दर्ज किए गए. आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 11 बजे जेल परिसर में दाखिल हुई और शाम पांच बजे बाहर आई. 

बता दें कि पीयूष जैन कन्नौज का वही कारोबारी है जिसके ठिकानों पर पिछले साल दिसंबर में छापे पड़े थे. इसमें करीब 196 करोड़ रुपये कैश मिला था. छापेमारी में ही 23 किलो सोने के बिस्कुट भी मिले थे. इसी महीने इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने DGGI को टैक्स के रूप में 54 करोड़ का भुगतान किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement