कानपुर में दबंगों ने जमीन विवाद में बाप-बेटे पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग

जमीन विवाद में दबंगों ने बाप-बेटे को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. दोनों बाप-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 18 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • पीड़ित पक्ष का आरोप- नहीं हुई कार्रवाई
  • जमीन विवाद में आग लगाने का आरोप
  • मामला दर्ज कर जांच में जुटी है पुलिस

राजस्थान के करौली में दबंगों ने पुजारी को आग लगा दी थी, अब ऐसी ही घटना यूपी में सामने आई है. जमीन विवाद में दबंगों ने बाप-बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. दोनों बाप-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि विवाद की वजह महज चार फीट जमीन थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण ने बताया कि ये दो परिवारों के बीच का विवाद था. दोनों पक्ष के लोग इस झगड़े में शामिल थे. एक पक्ष के लोगों ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर बोरे में डाल दूसरे पक्ष पर फेंक दिया. इस घटना में दो लोगों को बर्न इंजरी आई है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित की पत्नी की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसमें दूसरे पक्ष के तीन आरोपियों को नामजद किया गया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का दावा है कि मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी मौका-मुआयना कर हालात की जानकारी ली है.

गौरतलब है कि कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर यूपी सरकार घिरी है. यूपी के ही बलिया में अभी चंद रोज पहले धीरेंद्र सिंह नाम के आरोपी ने कोटे की दुकान के आवंटन के लिए हुई खुली बैठक के दौरान एसडीएम, सीओ और अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद पुलिस ने धीरेंद्र को पकड़ा, लेकिन फिर वह फरार होने में सफल रहा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement