भीलवाड़ा: 'भाई के हत्यारों को मैंने देखा है, पुलिस ने किसी को नहीं पकड़ा', चश्मदीद ने की इंडिया टुडे से बात

भीलवाड़ा में 4 मई को भी सांप्रदायिक विवाद हुआ था. यहां धार्मिक स्थल पर बैठे एक समुदाय के दो युवकों पर हमला कर दिया गया था. उनकी बाइक में आग लगा दी गई थी. घटना के बाद गुस्साए लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे. मामले में 9 नामजद आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
एक मिठाई की दुकान के पास कुछ लोगों से पैसों को लेकर हो गया था विवाद एक मिठाई की दुकान के पास कुछ लोगों से पैसों को लेकर हो गया था विवाद

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • मामूली सा झगड़ा खूनी विवाद में बदल गया
  • 24 घंटे के लिए बैन कर दिया गया है इंटरनेट

राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार रात शास्त्री नगर में 20 वर्षीय आदर्श तापड़िया की समुदाय विशेष के युवकों द्वारा चाकू मारकर हत्या करने के बाद से इलाके में तनाव जारी है. वहीं इस मामले में इंडिया टुडे ने आदर्श के 17 वर्षीय छोटे भाई मयंक से बात की. भाई की हत्या के चश्मदीद मयंक ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी टोनी पठान, मुनाफ पठान और इब्राहिम पठान को नहीं पकड़ा है. मैंने अपनी आंखों के सामने टोनी को अपने भाई आदर्श को चाकू मारते देखा है.

Advertisement

मयंक ने बताया कि उसके छोटे भाई और आरोपी के बीच छोटा सा झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने आरोपियों से माफी भी मांगी थी लेकिन उन्होंने आदर्श को घेर लिया. इसके बाद झगड़ा खूनी विवाद में बदल गया. इसमें उसके भाई की जान चली गई. मालूम हो कि शास्त्री नगर में ब्रह्माणी स्वीट्स के पास कुछ लोगों का पैसों की बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद आदर्श की हत्या कर दी गई थी. 

हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद

वहीं युवक की हत्या के बाद बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, भाजपा और हिंदू जागरण मंच ने भीलवाड़ा बंद का आह्वान कर दिया. विश्व हिंदू परिषद के गणेश प्रजापत ने कहा, 'भीलवाड़ा लगातार सांप्रदायिक घटनाओं का सामना कर रहा है.' भीलवाड़ा शहर के बीजेपी विधायक विट्ठल अवस्थी ने कहा, 'यह घटना भीलवाड़ा के लिए शर्मनाक घटना है जो पुलिस प्रशासन और सरकार के लिए आंखें खोलने वाली घटना है.

Advertisement

तीन नाबालिग हिरासत में

भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने इंडिया टुडे को बताया, "हमने इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों नाबालिग हैं. हमने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं, जिसमें आरोपी बाइक पर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं."  जिला प्रशासन ने 11 मई को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर बैन लगा दिया है.

50 लाख आर्थिक मदद दी जाए

विश्व हिंदू परिषद ने मृतक के परिवार के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक आदर्श के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement