UP: युवती का परिजनों के साथ रहने से इनकार, कोर्ट ने सुरक्षा के साथ प्रेमी के घर भेजा

युवती ने कोर्ट के सामने कहा कि उसे अपने परिवार पर भरोसा नहीं है और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. कोर्ट ने सुरक्षा के साथ युवती को गोंडा भेजने का आदेश दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • छात्रा ने बताया था घरवालों से जान का खतरा
  • किडनैपिंग का फर्जी मामला दर्ज कराने पर 150 लोगों पर केस
  • सुरक्षा के साथ लड़की को प्रेमी के घर भेजा गया

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में युवती की नाटकीय किडनैपिंग का मामला तूल लेता जा रहा है. इस मामले में जहां नोएडा पुलिस ने फर्जी एफआईआर दर्ज कर पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज किया है तो वहीं युवती को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने बालिग युवती को उसके प्रेमी के संरक्षण में गोंडा भेज दिया है.

गौरतलब है कि युवती ने घरवालों से अपनी जान का खतरा जताया था और बालिग होने के नाते वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. लिहाजा संगीनों के साए में इस इश्क को परवान चढ़ा दिया गया.

Advertisement

कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के सादोपुर गांव में रहने वाली छात्रा 15 सितंबर को अपने घर से प्रेमी अनिमेष तिवारी के साथ जनपद गोंडा स्थित उसके घर चली गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ शुक्रवार को गोंडा से बरामद किया था. पुलिस ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंच कर उसे न्यायालय में पेश किया.

इसे भी क्लिक करें --- गाजियाबाद: पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी

कोर्ट में 164 सीआरपीसी के बयान के दौरान युवती ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए उनके पास रहने का इनकार कर दिया. इस पर कोर्ट ने कोतवाली बादलपुर पुलिस को आदेश दिया कि वह युवती को उसके प्रेमी के साथ सकुशल उसके घर गोंडा पहुंचा कर आए.

नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक ने बताया कि युवती को गोंडा के रहने वाले अनिमेष के घर से बरामद कर लिया गया था जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया और उसके 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं. कोर्ट ने कोतवाली बादलपुर पुलिस को आदेश देते हुए कहा कि छात्रा बालिग है और वह अपनी मर्जी से रहने को स्वतंत्र है. इसलिए उसकी मर्जी के अनुसार उसे उसके प्रेमी के साथ जनपद गोंडा सकुशल पहुंचाया जाए. इस पर पुलिस फोर्स के साथ शनिवार शाम छात्रा और उसके प्रेमी अनिमेष को गोंडा के लिए रवाना कर दिया गया.

Advertisement

इस बीच किडनैपिंग का फर्जी मामला दर्ज कराने और धरना प्रदर्शन करने के इल्जाम में 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें 18 लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले में पुलिस को झूठी सूचना देने, नेशनल हाईवे जाम करने, कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने का प्रयास करने समेत विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस ने 18 नामजद सहित करीब 150 लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement