ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है. अब घर, बिल्डिंग के नक्शे ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा वर्क कंप्लीशन सर्टिफिकेट की सुविधा का लाभ भी घर बैठकर उठा सकेंगे. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होने के साथ-साथ यूजर फ्रेंडली होगी.
उन्होंने बताया कि किसी भी शख्स को घर बैठे अपने प्लॉट, अपने फ्लैट का ऑनलाइन मानचित्र और कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारी द्वारा समय के अंदर आवंटी के काम पूरे नहीं किए गए, नियोजन विभाग के बड़े अधिकारियों से संपर्क किया जा सकेगा.
रजिस्ट्रेशन करने वाले हर शख्स को यूजर आईडी और पासवर्ड मुहैया कराया जाएगा. लॉगिन करते वक्त एक ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा, जिससे आवंटी की पहचान की जा सके, जिसके बाद नियोजन विभाग के अधिकारी साइट पर जाकर निरीक्षण करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट तय वक्त में लगाते हुए सिस्टम में अपने डिजिटल हस्ताक्षर के साथ अपलोड भी करेंगे.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से अपनी सभी परिसम्पत्तियों यानी आवासीय, व्यवसायिक, संस्थागत, औद्योगिक, आईटी, ग्रुप हाउसिंग, बिल्डर्स एवं 6 प्रतिशत आबादी के आवंटियों को ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति एवं कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस बड़े प्रोजेक्ट को सही तरह से चलाने के लिए प्राधिकरण ने एल-1 स्तर (Level-1) के अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की है, जिससे कि प्राधिकरण के नियोजन विभाग में प्राप्त होने वाले ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृति एवं कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र हेतु आवेदनों का तुरंत निस्तारण किया जा सके.
सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि अगर किसी शख्स की समस्या या उसकी किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत है, तो वह प्राधिकरण के मुहैया कराए हुए नंबर या ईमेल पर शिकायत दर्ज करा सकता है. शिकायत के लिए नंबर 0120-2336046,47, 48, 49 और WhatsApp No.- 8800203912 के अलावा ई-मेल-griplanning@gruitda.in जारी की गई है.
तनसीम हैदर