ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग अरसे से सरकारी स्कूल, अस्पताल, खेल का मैदान और कई दूसरी सुविधाएं मांग रहे हैं. अब यह डिमांड जल्द पूरी होने वाली है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बेहतरीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. यह ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसा होगा. प्राधिकरण अपना एक कार्यालय भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे खोलेगा. सप्ताह में एक दिन ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के सीईओ यहां बैठेंगे. इस कार्यालय में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्तर का अफसर तैनात किया जाएगा. 10 अप्रैल को होने वाली प्राधिकरण बोर्ड बैठक में यह सारे प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे जाएंगे.
खबर यह है कि आने वाली 10 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें हाल ही में नियुक्त किए गए चेयरमैन संजीव अग्रवाल हिस्सा लेंगे. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखा जाएगा. अभी यहां लोगों के लिए कोई खेल का मैदान नहीं है. प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय की दूरी करीब 22 किलोमीटर है, जो यहां के लोगों की पहुंच से काफी दूर है. अपनी हर समस्याओं के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर नहीं पहुंच पाते, यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब एक प्राधिकरण कार्यालय खोला जाएगा, जिसमें इस इलाके की जरूरतों का ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने एक ऑनलाइन बैठक के तहत इस इलाके में सड़क बिजली पानी सीवर स्ट्रीट लाइट से जुड़ी तमाम समस्याओं के निराकरण की बात की थी. इस इलाके में कोई बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है, जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बिल्डरों ने बनाए हैं, वह नाकाफी हैं. यही वजह है कि प्राधिकरण इस इलाके में 12 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करेगा. पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोई सामुदायिक केंद्र नहीं है. सामुदायिक केंद्र बनाने का प्रस्ताव बोर्ड में पास करवाया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 70 से ज्यादा हाउसिंग सोसाइटी हैं. यहां करीब एक लाख से ज्यादा फ्लैट बने हुए हैं. फिलहाल यहां करीब 4 लाख लोग रह रहे हैं. ऐसा अनुमान है कि आने वाले 5 साल में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आबादी 10 लाख से ज्यादा हो जाएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो रेल लाने की कोशिशों में भी जुटा है.
तनसीम हैदर