ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराई, आधा दर्जन से अधिक घायल, युवती की मौत

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास है. 

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • नोएडा-दादरी मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
  • हादसे में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नोएडा-दादरी मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जबकि एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई.

फिलहाल पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास का है. 

Advertisement

दरअसल, शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में बस में बैठे करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

पुलिस ने बताया कि बस धौलाना से नोएडा की ओर जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने बस को रास्ते से हटाकर रास्ता साफ करवा दिया है. मामले की जांच जारी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement