गाजियाबाद में 14वीं मंजिल से गिरकर 5 साल के बच्चे की मौत, बाहर गए थे मम्मी-पापा

हादसे का शिकार हुआ 5 बर्षीय मासूम बच्चा तेजस्व चरण, गाजियाबाद के ही एक स्कूल का छात्र था. वह एलकेजी क्लास में पढ़ता था. तेजस्व, राजनगर एक्सटेंशन इलाके की पॉश सोसायटी वीवीआइपी में अपने माता पिता के साथ चौदहवीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहता था. 

Advertisement
14वें फ्लोर से गिरकर बच्चे की गई जान (फाइल फोटो) 14वें फ्लोर से गिरकर बच्चे की गई जान (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • वीवीआइपी सोसाइटी में 14वीं मंजिल से गिरा बच्चा
  • राजनगर एक्सटेंशन में 5 साल के मासूम की गई जान
  • घर में बच्चे के अलावा कोई नहीं था, पिता लाने गए थे सामान

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके की पॉश वीवीआइपी सोसाइटी में एक दुखद हादसा सामने आया है. यहां 5 साल के एक मासूम बच्चे की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गयी है. घटना के बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गयी. पड़ोसी, बच्चे को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

हादसे का शिकार हुआ 5 बर्षीय मासूम बच्चा तेजस्व चरण, गाजियाबाद के ही एक स्कूल का छात्र था. वह एलकेजी क्लास में पढ़ता था. तेजस्व, राजनगर एक्सटेंशन इलाके की पॉश सोसायटी वीवीआइपी में अपने माता पिता के साथ चौदहवीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहता था. 

मौके पर मौजूद सोसायटी की एक महिला चश्मदीद से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां बतौर नर्स काम करती हैं, जबकि बच्चे के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. पिता, कोरोना काल के दौरान फिलहाल वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

शुक्रवार देर शाम हादसे के समय बच्चे के माता-पिता बाहर थे. बच्चे की मां जॉब पर गई थी, जबकि बच्चे के पिता बच्चे द्वारा कोई खाने की चीज मांगे जाने पर सामान लाने नीचे आए थे. उसी दौरान बच्चा हादसे का शिकार हो गया. बच्चा बाथरूम से एक स्टूल उठा कर फ्लैट की बॉलकनी में आ गया और स्टूल पर चढ़ कर नीचे झांकने लगा. नीचे झांकने के दौरान अचानक स्टूल का बैलैंस बिगड़ा और बच्चा 14वीं मंजिल से नीचे आ गिरा. 

Advertisement

इस घटना के बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गयी. घटनास्थल के पास मौजूद कुछ पड़ोसी बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से बच्चे का परिवार बेहद गमजदा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement