UP में 7 IPS का तबादला, गाजियाबाद में 21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक का भी तबादला हुआ है. कासगंज और हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक को पीएसी में भेज दिया गया है. सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक रहे राम अभिलाष त्रिपाठी को गोरखपुर का पुलिस अधीक्षक (आर) अभिसूचना नियुक्त किया गया है.

Advertisement
यूपी पुलिस (फोटो- पीटीआई) यूपी पुलिस (फोटो- पीटीआई)

संतोष शर्मा / तनसीम हैदर

  • लखनऊ,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
  • गाजियाबाद में 21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव हुआ है. राज्य में 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार का तबादला कर दिया गया है. अब वे जालौन के पुलिस अधीक्षक होंगे. जालौन के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को सिद्धार्थनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 

आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक का भी तबादला हुआ है. कासगंज और हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक को पीएसी में भेज दिया गया है. सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक रहे राम अभिलाष त्रिपाठी को गोरखपुर का पुलिस अधीक्षक (आर) अभिसूचना नियुक्त किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक ने 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में 16 आरक्षी और 5 मुख्य आरक्षी शामिल हैं. ये सभी अलग-अलग थानों में तैनात थे. एसएसपी अमित पाठक जिले में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए कई कदम लगातार उठा रहे हैं. इसी के तहत देर रात ये कार्रवाई की गई है. 

गाजियाबाद पुलिस ने कुछ ही दिन पहले पुलिसकर्मियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार की थी. उसी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement