Ghaziabad: रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी में 11 साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड का हमला, घटना CCTV में कैद

Ghaziabad News: इंदिरापुरम इलाके की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी के गेट पर 11 साल की बच्ची पर कुत्तों का झुंड टूट पड़ा. गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया. हालांकि, तब तक एक कुत्ते ने बच्ची के पैर पर अपने दांत गड़ा दिए. इस घटना से रहवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है.

Advertisement
बच्ची के पीछे दौड़ते कुत्ते. (वीडियोग्रैब) बच्ची के पीछे दौड़ते कुत्ते. (वीडियोग्रैब)

मयंक गौड़ / अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद ,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार बच्चों और लोगों को कुत्तों के हमलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल फिलहाल में कई घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. लेकिन कुत्तों के बढ़ते आतंक पर लगाम नहीं लग पा रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है, जहां रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी के गेट पर 11 साल की बच्ची को काट लिया. 

Advertisement

दरअसल, इंदिरापुरम थाना इलाके में वैशाली सेक्टर-7 स्थित रामप्रस्थ सोसाइटी के मेन गेट से दूसरे गेट की तरफ निकलते हुए भव्या गुप्ता नाम की 11 वर्षीय बच्ची पर 3 स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया. गेट के बाहर मौजूद कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े. 

किसी तरह कुत्तों से बचते हुए बच्ची सोसाइटी के गेट की तरफ वापस लौटी और अंदर घुस गई , जहां गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया. हालांकि, तब तक एक कुत्ते ने बच्ची के पैर पर अपने दांत गड़ा दिए. 

घायल बच्ची को तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया और उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाया गया. घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सोसायटी के गेट के बाहर कुत्ते काफी हिंसक तरीके से बच्ची के पीछे भागते हुए और उसे काटते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

घटना से जुड़ा सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां लोग ऐसी घटनाओं से डरे हुए हैं और इन आवारा कुत्तों के काटे जाने की घटनाओं पर रोक लगाना चाहते हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement