नोएडा में खुला 24 घंटे चलने वाला देश का पहला वैक्सीनेशन सेंटर

नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित फेलिक्स अस्पताल ने ये शुरुआत की है. जहां किसी भी वक्त जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. इस सेंटर की शुरुआत हो जाने के बाद से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है.

Advertisement
24 घंटे चालू रहेगा वैक्सीनेशन सेंटर 24 घंटे चालू रहेगा वैक्सीनेशन सेंटर

सुशांत मेहरा

  • नोएडा ,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • सेंटर पर किसी भी वक्त लगवाई जा सकेगी वैक्सीन
  • सातों दिन, चौबीस घंटे चलने वाला देश में पहला सेंटर
  • नोएडा के फेलिक्स अस्पताल ने की है शुरुआत

देश के अलग-अलग राज्यों से वैक्सीन खत्म हो जाने की खबर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर में एक ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है जो चौबीस घंटे काम करेगा. नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित फेलिक्स अस्पताल ने ये शुरुआत की है. जहां किसी भी वक्त जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. इस सेंटर की शुरुआत हो जाने के बाद से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है.

Advertisement

यहां 10 से 15 मिनट के अंदर ही आपको वैक्सीन लगाने की सुविधा दी जाएगी. आजतक से बात करते हुए फेलिक्स हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉक्टर वी.के. गुप्ता ने बताया कि ये देश का पहला ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर है जहां 24 घंटे लोगो को वैक्सीन लगेगा.

एक खास बात इस सेंटर की ये भी है कि इस सेंटर पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की गई है यानी आप गाड़ी में बैठ कर भी वैक्सीन ले सकते हैं. इससे आप न्यूनतम लोगों के संपर्क में आएंगे, आपका समय भी बचेगा, आप कोरोना संक्रमण से भी बचे रहेंगे.

18 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की क्या तैयारी? HC का सरकार से सवाल

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार लगातार केंद्र से वैक्सीन की मांग कर रही है, लेकिन वैक्सीन की समस्या का निदान नहीं हो सका है. हालत ये है कि दिल्ली के अधिकतर वैक्सीनेशन सेंटर बंद पड़े हुए हैं. खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनका वैक्सीन लगाने का पूरा सिस्टम एकदम दुरस्त है अगर समय से वैक्सीन मिल जाए तो वे बहुत जल्दी पूरी दिल्ली का वैक्सीनेशन कर देंगे.

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है ''सारी दुनिया कोरोना को वैक्सीन से रोकने में जुटी है. हमारी केंद्र सरकार, वैक्सीन को देश के लोगों तक पहुँचने से रोकने में जुटी है. - 2020 से अब तक वैक्सीन पर कोई योजना नहीं, अपने देश की वैक्सीन दूसरे देशों को बेच दी, विदेशों में बनी वैक्सीन भारत में लाने की कोई योजना नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement