राकेश टिकैत पर लखीमपुर में FIR, स्थानीय लोगों पर विवादित बयान देने का आरोप

मामला 18 अगस्त का है. राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में किसान संगठनों के साथ धरना-प्रदर्शन किया था. इस दौरान आरोप है कि उन्होंने लखीमपुर के लोगों पर विवादित बयान दिया था. राकेश के बयान से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली थी. लखीमपुर में राकेश का जमकर विरोध हुआ था और लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था.

Advertisement
किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर में धरना प्रदर्शन किया था. किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर में धरना प्रदर्शन किया था.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST

किसान नेता राकेश टिकैत पर लखीमपुर के सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है. स्थानीय बीजेपी नेता दीपक पुरी की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. राकेश पर विवादित बयान देने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

मामला 18 अगस्त का है. राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में किसान संगठनों के साथ धरना-प्रदर्शन किया था. इस दौरान आरोप है कि उन्होंने लखीमपुर के लोगों पर विवादित बयान दिया था. राकेश के बयान से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली थी. लखीमपुर में राकेश का जमकर विरोध हुआ था और लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था.

Advertisement

अब इस मामले में बीजेपी नेता दीपक पुरी की तरफ से लखीमपुर की सदर कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

लखीमपुर में 75 घंटे धरना प्रदर्शन हुआ था

बता दें कि आजादी के 75वें वर्ष पर किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए धरना आयोजित किया था. टिकैत की लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी और मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग है. टिकैत ने आजतक से बातचीत में कहा था कि वे देश की आजादी के 75वें वर्ष पर 75 घंटे का धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. राकेश टिकैत का कहना था कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मृत किसानों के परिवार को न्याय नहीं मिला है. हमारी मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए. राकेश टिकैत का 75 घंटे का ये धरना प्रदर्शन 18 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक चला था.

Advertisement

लखीमपुर कांड में जेल भेजा गया है अजय मिश्रा का बेटा आशीष

3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हिंसा हुई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप से चार किसानों को कुचल दिया था. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश SIT ने 5000 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी. एसआईटी ने आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर कोई घटनास्थल पर उनके बेटे की मौजूदगी का एक भी वीडियो दिखा दे तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement