मुलायम सिंह के लिए अपने अंग दान करने को तैयार सपा कार्यकर्ता, अखिलेश को भेजा खून से लिखा पत्र

सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. पत्र में अपने शरीर के किसी भी अंग के दान की बात लिखी है. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव का जल्दी स्वस्थ होना बहुत जरूरी है. हम अंग दान के लिए तैयार हैं. कार्यकर्ता देवरिया के हैं. अखिलेश को भेजा गया पत्र खून से लिखा गया है.

Advertisement
खून से पत्र लिखते हुए सपा कार्यकर्ता खून से पत्र लिखते हुए सपा कार्यकर्ता

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. पहले आईसीयू फिर ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद सीसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया है. मुलायम सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. इस बीच देवरिया के तीन सपा कार्यकर्ताओं ने अपने खून से अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. तीनों ने अपने किसी भी अंग को मुलायम सिंह के लिए दान करने की बात लिखी है. 

Advertisement

देवरिया जिले के बरहज विधानसभा के रहने वाले सपा कार्यकर्ता विजय रावत, राजभर और विकास यादव ने अपने खून से अखिलेश यादव के लिए पत्र लिखा. पत्र में मुलायम सिंह यादव के लिए अपने शरीर के किसी भी अंग को दान करने की बात लिखी है. 

 देखें वीडियो:-

सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने से वे बहुत दुखी हैं. नेताजी जल्द ठीक हों इसलिए मंदिरों में हवन कराया जा रहा है. जरूरत पढ़ने पर हम अपने शरीर के किसी भी अंग को उनके लिए दान करने को तैयार हैं.
 
उनका जल्द स्वस्थ होना बहुत जरुरी

सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुलायम सिंह यादव में करोड़ों गरीबों, बेरोजगार नौजवानों की आस्था है. वे सभी की आवाज हैं. इसलिए उनका ठीक होना बहुत ही जरूरी है.

अस्पताल में जीवन रक्षक दवाईयों पर मुलायम सिंह

Advertisement

मुलायम सिंह को सांस लेने में परेशानी आने पर मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बाद में यूरिन संक्रमण के साथ ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर उन्हें सीसीयू में एडमिट किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

सपा नेता ने जताई थी किडनी दान की इच्छा

अलीगढ़ के समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुंतजिम किदवई ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर मुलायम को किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की थी. मुंतजिम ने अपने पत्र में कहा था कि वह मुलायम सिंह यादव के लिए अपनी किडनी दान देना चाहते हैं. यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी. अखिलेश यादव के अलावा उन्होंने रामगोपाल यादव और मेदांता अस्पताल के निदेशक को पत्र लिखा था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement