देवरियाः सात बार हारे, 8वीं बार मिली जीत... BJP के सभा कुंवर ने ध्वस्त किया सपा का किला

देवरिया जिले की भाटपाररानी विधानसभा सीट से बीजेपी को कभी जीत नहीं मिल सकी थी. चुनाव से पहले बसपा से आए सभा कुंवर कुशवाहा पर बीजेपी ने दांव लगाया और 7 बार हारे उम्मीदवार ने 8वें प्रयास में जीत हासिल की और पहली दफे कमल खिला दिया.

Advertisement
पहली बार खिला कमल पहली बार खिला कमल

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • 2017 की लहर में भी भाटपाररानी सीट नहीं जीत सकी थी बीजेपी
  • 2022 में सभा कुंवर ने कमल खिलाकर भाटपाररानी में रचा इतिहास

यूपी के देवरिया जिले की भाटपाररानी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी का अभेद किला मानी जाती थी. भाटपाररानी सीट पर पिछले पांच चुनाव से एक परिवार का कब्जा था. इस दफे जहां पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नुकसान उठाना पड़ा है वहीं देवरिया की भाटपाररानी विधानसभा सीट पर पहली बार कमल खिला है.

बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे सभा कुंवर कुशवाहा ने भाटपाररानी सीट पर कमल खिलाकर इतिहास रच दिया है. बीजेपी ने देवरिया जिले में क्लीन स्वीप करते हुए सभी सातों सीटें जीत ली हैं. गौरतलब है कि भाटपाररानी विधानसभा सीट ऐसी सीट थी जहां बीजेपी इस चुनाव से पहले कभी नहीं जीत पाई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी सीटों को अपनी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखा था जहां बीजेपी कभी नहीं जीत पाई थी.

Advertisement

बीजेपी ने आश्चर्यजनक रूप से पिछला सात चुनाव हार चुके बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आए सभा कुंवर कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया. सभा कुंवर कुशवाहा ने पांच चुनाव से लगातार एक ही परिवार के कब्जे में रही भाटपाररानी सीट पर पहली बार कमल खिलाकर इतिहास रच दिया है. सभा कुंवर कुशवाहा को सात चुनाव हारने के बाद आठवें प्रयास में सफलता मिली.

बीजेपी के सभा कुंवर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा विधायक डॉक्टर आशुतोष उपाध्याय बबलू को 18084 वोट से हरा दिया. बीजेपी के सभा कुंवर को 91284 वोट मिले वहीं सपा के आशुतोष उपाध्याय को 73200, कांग्रेस के केशव चंद यादव को 4484 और बसपा के अजय कुशवाहा को 18576 वोट मिले.

सीएम योगी ने 27 नवंबर को की थी कमल खिलाने की अपील

योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को भाटपाररानी के बहियारी बघेल स्थित रघुराज सिंह इंटर कालेज में रघुराज सिंह की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के लिए ऊसर रही इस सीट से 2022 में कमल खिलाने की अपील की थी. बता दें कि 2017 में इस सीट से बीजेपी ने सलेमपुर लोकसभा सीट से सांसद रविंद्र कुशवाहा के छोटे भाई जयनाथ कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया था लेकिन मोदी लहर के बावजूद सपा के आशुतोष उपाध्याय जीतने में सफल रहे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement