अलीगढ़: मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की मांग

पत्र में लिखा है कि देश ही नहीं विदेश में भी अलीगढ़ का नाम जननायक पूर्व राज्यपाल/पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कल्याण सिंह 'बाबूजी' के नाम के साथ जुड़ा हुआ है. अतः अलीगढ़ में नवनिर्मित मिनी एयरपोर्ट का नाम इसी जीवित किवदंती के नाम पर रखा जाए जो कि बाबूजी को यथोचित सम्मान होगा.

Advertisement
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (फाइल फोटो) यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • अलीगढ़,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • कल्याण सिंह के नाम पर मिनी एयरपोर्ट के नाम रखने की मांग
  • अलीगढ़ में उठी आवाज़

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर किये जाने की चर्चा चल रही है वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ में नव निर्मित मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखने की मांग की गयी है. बीजेपी, अलीगढ़ की यूनिट के पदाधिकारी यतिन दीक्षित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह मांग की है. 

पत्र में लिखा है कि देश ही नहीं विदेश में भी अलीगढ़ का नाम जननायक पूर्व राज्यपाल/पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कल्याण सिंह 'बाबूजी' के नाम के साथ जुड़ा हुआ है. अतः अलीगढ़ में नवनिर्मित मिनी एयरपोर्ट का नाम इसी जीवित किवदंती के नाम पर रखा जाए जो कि बाबूजी को यथोचित सम्मान होगा.  
 

Advertisement

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लखनऊ के पीजीआई में एडमिट हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हाल ही में लखनऊ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल जाकर उनका हाल चाल भी लिया था. 

भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह 89 साल के हैं. उन्हें 4 जुलाई को संक्रमण और बेहोशी के बाद भर्ती किया गया था. इससे पहले राम मनोहर लोहिया ऑफ मेडिकल साइंस में इलाज चल रहा था. 

भाजपा नेता ले रहे जानकारी

भाजपा के तमाम नेता कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया था. वहीं, पीएम मोदी भी लगातार फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement