दिल्ली: गोदाम में लगी आग, 24 फायर टेंडर मौके पर, अंदर फंसे हैं 4 मजदूर

दिल्ली के उद्योग नगर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. गोदाम के अंदर 10 लोग फंस गए थे, जिसमें से 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और बाकी 4 की तलाश की जा रही है. साथ ही गोदाम के बाकी हिस्सों में आग बुझाने की कोशिश जारी है.

Advertisement
उद्योग नगर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई उद्योग नगर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई

तनसीम हैदर / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • गोदाम में लगी आग को बुझाने की कोशिश जारी
  • गोदाम से 6 लोगों का रेस्क्यू, 4 लोगों की तलाश जारी

दिल्ली के उद्योग नगर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. गोदाम के अंदर 10 लोग फंस गए थे, जिसमें से 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और बाकी 4 की तलाश की जा रही है. साथ ही गोदाम के बाकी हिस्सों में आग बुझाने की कोशिश जारी है. घटना के बाद कुछ महिलाएं गोदाम के बाहर रो रही हैं. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह बिल्डिंग जूते का गोदाम है. गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचे. करीब चार घंटे बाद तक बिल्डिंग के कई हिस्सों में आग धधक रही थी. आसपास की बिल्डिंग्स में आग न फैले, इसके लिए सभी की बिजली काट दी गई थी. मौके पर प्रशासन के आला अफसर भी पहुंच गए.

आग बुझाने की कोशिश में जुटा फायर दस्ता

राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ की भी मदद ली गई. डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि धुंए के कारण लापता लोगों की तलाश करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. जिन लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने की आशंका है, उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. आग बुझाने में कितना समय लगेगा, फायर दस्ते के लोग भी इसे लेकर कुछ बता पाने में असमर्थता जता रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: शिवकाशी के पास अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत 

दिल्‍ली के पीरागढ़ी के नजदीक उद्योग नगर में स्थित गोदाम में सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लग गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. कुछ देर बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद से लगातार आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है. 

मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के जवान

पूरे उद्योग नगर में आग की लपटों के साथ ही काला धुआं भी उठता दिख रहा है. इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है, फिलहाल आगे बुझानेकी कोशिश की जा रही है, आग बूझने के बाद ही जांच की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement