कोहनी और घुटने के बल रेंगते हुए कांग्रेस पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन, कहा- 'मुस्लिमों जनप्रतिनिधियों से हो रहा भेदभाव'

विकास के लिए आवंटित दस लाख रुपए की राशि का उपयोग नहीं होने पर कांग्रेस पार्षदों ने सरकार का विरोध किया. निगम आयुक्त के कक्ष के बाहर कोहनी और घुटने के बल रेंगते हुए कांग्रेस पार्षदों ने अपनी बात रखी. उन्होंने सरकार पर मुस्लिम पार्षदों के साथ भेदभाव करने के आरोप भी लगाए हैं.

Advertisement
वाराणसी में कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन. वाराणसी में कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तिथियों की भले ही घोषणा न हुई हो, लेकिन अभी से सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के पार्षद अधिकारियों और सत्तापक्ष को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. इसी क्रम में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के नगर निगम के मुख्यालय पर कांग्रेसी पार्षदों ने नगर आयुक्त के दफ्तर के बाहर अनोखे ढंग से विरोध किया. पार्षदों ने घुटने और कोहनी के बल रेंगकर विरोध दर्ज कराया.

Advertisement

वाराणसी के सिगरा इलाके में स्थित नगर निगम के मुख्यालय पर कांग्रेस दल के लगभग एक दर्जन पार्षद अपने घुटने और कोहनी के बल पर नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर गैलरी में रेंगते हुए नजर आए. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने अपनी मांग भी रखी. सभी ने कहा कि इस वर्ष शासन की तरफ से क्षेत्र में विकास के लिए आवंटित 10-10 लाख रुपए से कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है.

विरोध के दौरान हाथ में आवेदन लेकर रेंगते कांग्रेस पार्षद.

काम नहीं होने से जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है. यदि वक्त रहते काम शुरू नहीं हुआ, तो बजट में पास पैसा वापस चला जाएगा. जिन प्रतिनिधियों को जनता अपना नुमाइंदा बनाकर सदन भेजती है, अगर वही अपने घुटने और कोहनी के बल पर रेंगने लगेंगे, तो जनता की आवाज ऊपर कैसे पहुंचेगी.

Advertisement

हमारी चप्पल घिस गई हैं : कांग्रेस पार्षद

विरोध करने वाले पार्षदों ने कहा कि पैदल चलते-चलते उनकी चप्पल तक घिस गई हैं. इसलिए वह घुटने और कोहनी के बल चलना पड़ा है. इस वर्ष अप्रैल माह में बजट का 10-10 लाख रुपए क्षेत्र में विकास के लिए पास हो जाने के बाद भी अभी तक विकास कार्य शुरू नहीं हो सका है. अभी तक विकास कार्यों का टेंडर तक नहीं कराया गया है.

नगर निगम आयुक्त के कक्ष के बाहर विरोध करते हुए कांग्रेस पार्षद.

कांग्रेस पार्षदों की छवि हो जाएगी धूमिल

पार्षदों ने बताया कि शासन की तरफ से बजट के मिले रुपए से विकास कार्य शुरु नहीं हुए हैं. चुनाव आचार संहिता लगते ही आवंटित पैसा शासन के पास वापस चला जाएगा और कांग्रेस के पार्षदों की छवि भी धूमिल हो जाएगी.

सरकार पर मुस्लिम पार्षदों के साथ भेदभाव का आरोप

विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के मुस्लिम पार्षदों ने सरकार पर उनके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. पार्षदों ने यह भी कहा कि है कि वाराणसी के वरुणापार और भेलूपुर जोन को छोड़कर बाकी सभी जोन में टेंडर फाइल रोकी गई है. इसमें आदमपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध जोन के लगभग 60 वार्ड में टेंडर का काम रोका गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement