प्रियंका ने की वाराणसी के बुनकरों से बात, बोली- नाइंसाफी के खिलाफ आपके साथ खड़े हैं

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुनकरों ने कहा कि वो बिजली की बढ़ी दर से परेशान हैं. साथ ही कनेक्शन काटे जाने से भी तंग है. सरकार की वादाखिलाफी से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं.

Advertisement
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए की बात
  • प्रियंका ने समाधान का दिया आश्वासन
  • राहुल गांधी ने भी उठाया बुनकरों का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बुनकरों से प्रियंका गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी से बुनकरों ने अपनी समस्याएं बताईं. प्रियंका ने बुनकरों को समस्या के समाधान का आश्वानस दिया है. 

बुनकरों ने कहा कि वो बिजली की बढ़ी दर से परेशान हैं. साथ ही कनेक्शन काटे जाने से भी तंग है. सरकार की वादाखिलाफी से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं. वहीं, प्रियंका ने बुनकरों से कहा कि हर नाइंसाफी के खिलाफ हम साथ खड़े हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने बुनकरों की मुश्किलों को चुनावी मुद्दा बनाया था. 

Advertisement

जुलाई में भी बुनकरों के मुद्दे पर घेरा था

जुलाई में प्रियंका ने कहा था कि पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बुनकर गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर हैं. प्रियंका ने कहा था कि यूपी सीएम ने पीएम साहब को बुलाकर एक आयोजन कर बताया कि छोटे और मझोले उद्योगों में लाखों रोजगार मिल रहे हैं. लेकिन हकीकत देखिए. पीएम के संसदीय क्षेत्र के बुनकर जो वाराणसी की शान हैं, आज गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर हैं.

हड़ताल पर चले गए थे बुनकर

बता दें कि अगस्त में चंदौली में बुनकर हड़ताल पर चले गए थे. पावरलूम संचालकों और बुनकरों की सरकार से मांग थी कि बिजली का बिल पहले की तरह से फ्लैट रेट से लिया जाए. क्योंकि बुनकर बिजली बिल व्यवसायिक दर से चुका पाने में असमर्थ रहे हैं. चंदौली में तकरीबन डेढ़ हजार से ज्यादा पावरलूम हैं, जो बिजली से संचालित होते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement