डॉगी के साथ महिला कमिश्नर की फोटो वायरल, लोग बोले- शानदार टाइम मैनेजमेंट

बरेली मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है उनकी टेबल पर बैठा हुआ डॉगी. जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें संयुक्ता समद्दार ने अपने ट्विटर अकांउट पर भी शेयर कीं. हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर ली. हम आपको डिटेल में बताते हैं कि ये तस्वीरें सुर्खियों में कैसे आईं.

Advertisement
डॉगी के साथ बरेली मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार की तस्वीर डॉगी के साथ बरेली मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार की तस्वीर

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

यूपी में बरेली मंडल की आयुक्त संयुक्ता समद्दार (Commissioner Sanyukta Samaddar) की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. समद्दार अपने आवास के ऑफिस में काम करते दिख रही हैं और एक डॉगी उनकी टेबल पर बैठा हुआ है. ये तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर कीं. हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया.

पालतू जानवरों के लिए प्रेम का ये कोई पहला मामला नहीं है. देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियों की पालतू जानवरों के साथ इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशु-प्रेम भी सुर्खियों में रहता है. कुछ ऐसा ही पशु प्रेम बरेली की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार का देखने को मिला है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं तस्वीरों में छुट्टी के दिन मंडलायुक्त सरकारी कामकाज निपटाते देखी जा रही हैं, इसी दौरान उनका डॉगी टेबल पर चढ़ गया. इसी दौरान मौजूद परिजन ने उन्हें आवाज देते हुए फोटो क्लिक कर लीं. इसके बाद आयुक्त ने दो तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया. देखते ही देखते ये वायरल होने लगीं. साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. 

कुछ लोगों ने इसे आयुक्त के पद की गरिमा के खिलाफ बताया और उन्हें ट्रोल करने लगे. कुछ पशु प्रेमियों ने उनकी जमकर तारीफ की. कई महिलाओं ने फोटो को शानदार बताते हुए कहा कि ये भारतीय कामकाजी महिलाओं की सच्ची तस्वीर है, जो छुट्टी के दिन घर में ऑफिस के काम भी करती हैं और परिवार व अपने पालतू डॉगी से प्रेम करने के लिए टाइम मैनेज करती हैं.

Advertisement

इस संबंध में मंडलायुक्त ऑफिस की तरफ से बताया गया कि छुट्टी के दिन शाम के वक्त आयुक्त आवास पर पेंडिंग फाइल्स निपटा रही थीं. तभी डॉगी मेज पर आकर बैठ गया और परिजन ने ये तस्वीरें खींच लीं. अच्छी लगने पर उन्होंने फोटो अपने पर्सनल ट्विटर अकाउंट पर साझा कीं. वहीं, सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने के बाद उन्होंने फोटोज़ हटा दीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement