मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में करेंगे लुलु मॉल का उद्घाटन, UAE का है ग्रुप

लखनऊ में खुलने जा रहे लुलु मॉल में लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo) सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है मॉल
  • बच्चों के लिए इंडोर फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर की भी व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ रविवार शाम लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन करेंगे. आज उद्घाटन के बाद कल से यह लोगों के लिए खुल जाएगा. यह शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में बना है. 

लखनऊ में लुलु मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है. यहां सबसे खास लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा यहां 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स भी जल्द ही शुरू होने वाला है. यहां बच्चों के लिए इंडोर फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर भी है, जहां कई गेम्स हैं. यह देश में लुलु ग्रुप का पांचवा मॉल है, जो लखनऊ में खुल रहा है.

UAE के ग्रुप का है मॉस

लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के एमडी का नाम एम ए युसुफ अली है. ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है. इस ग्रुप का कारोबार अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में काफी फैला हुआ है. इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है. समूह मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में स्थित 22 देशों में काम करता है.

दुनियाभर में 57 हजार कर्मचारी

लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक उनके संयुक्त अरब अमीरात के अलावा भारत, सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, मिस्र, मलेशिया और इंडोनेशिया में स्टोर मौजूद हैं. वहीं, भारत, अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व के देशों और फिलीपींस में डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement