सीएम योगी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को दिखाई हरी झंडी, छात्रों को सौंपा राष्ट्रध्वज

मुख्यमंत्री योगी ने झंडा सौंपते हुए बच्चों से बातचीत भी की और उन्हें 'आजादी का अमृत महोत्सव' का महत्व भी समझाया. इस दौरान सीएम ने स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम योगी की ओर से सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए.

Advertisement
13 से 15 अगस्त तक यूपी में 4.5 करोड़ तिरेंगे फहराए जाएंगे 13 से 15 अगस्त तक यूपी में 4.5 करोड़ तिरेंगे फहराए जाएंगे

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने आवास से 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' के नारों के बीच हरी झंडी दिखाकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को तिरंगा भी बांटा. मुख्यमंत्री से तिरंगा पाकर बच्चों के चेहरों पर गर्व और खुशी का मिला-जुला भाव था.

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आयोजित किया जा रहा यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. मुख्यमंत्री ने झंडा सौंपते हुए बच्चों से बातचीत भी की और उन्हें आजादी का अमृत महोत्सव का महत्व समझाया. इस दौरान सीएम ने स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम योगी की ओर से सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए.

Advertisement

बता दें कि देश में अभियान के तहत, 13 से 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे. केंद्र सरकार ने भारत के ध्वज संहिता में संशोधन किया है ताकि राष्ट्रीय ध्वज को खुले में और लोगों के घरों या भवनों पर दिन-रात फहराया जा सके. 

लोगों से की अपील

सीएम योगी ने बाद में एक वीडियो मैसेज में लोगों से भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "एक भारत श्रेष्ठ भारत" बनाने की प्रतिज्ञा का हिस्सा बनने की अपील की. 

उन्होंने कहा कि भारत की भव्यता, मर्यादा और गौरव का प्रतीक तिरंगा यहां की जनता के शौर्य और बलिदान के साथ-साथ शांति को भी दर्शाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement