चंदौली: कौन हैं डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह, जिनके साथ सपा विधायक की हुई थी झड़प

चंदौली में रविवार को डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के साथ समाजवादी पार्टी के सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण यादव ने ना सिर्फ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनके सिर में कई बार टक्कर भी मारी. आइए जानते हैं कि अनिरुद्ध सिंह कौन हैं-

Advertisement
डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST
  • एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में है पहचान
  • कई बार मिल चुका है आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

उत्तर प्रदेश के चंदौली में 5 दिसंबर की दोपहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई थी. चंदौली के रामगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था और सपा विधायक प्रभु नारायण यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जाने की कोशिश कर रहे थे.

इस दौरान सपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की करने लगे. सपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था. सकलडीहा सर्किल के डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के साथ समाजवादी पार्टी के सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण यादव ने ना सिर्फ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनके सिर में कई बार टक्कर भी मारी.

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. यही नहीं ट्विटर पर डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सपोर्ट में जबरदस्त तरीके से अभियान भी शुरू हो गया. आलम यह था कि कुछ ही देर में हैश टैग  #Isupportcopanirudh ट्रेंड करने लगा. लोग डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सपोर्ट में खड़े हो गए.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान

अनिरुद्ध सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले हैं. इनकी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई और 2001 में इन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी ज्वॉइन की और सब इंस्पेक्टर बने. उनकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में थी. इसके बाद वाराणसी, जौनपुर,चंदौली सहित कई जिलों में नौकरी की. अनिरुद्ध सिंह को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में भी जाना गया. 

2007 में अनिरुद्ध सिंह ने उत्तर प्रदेश के खूंखार और एक लाख के इनामीया नक्सली संजय कोल का एनकाउंटर किया था. उसके बाद अनिरुद्ध सिंह काफी सुर्खियों में आए थे. इसके साथ अनिरुद्ध सिंह ने और कई एनकाउंटर किए. इस एनकाउंटर के बाद 2010 में अनिरुद्ध सिंह को आउट आफ टर्न प्रमोशन मिला और सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पर प्रमोट हुए.

Advertisement

रियल हीरो से रील हीरो का सफर

अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस महकमे में अपनी पहचान सिंघम के रूप में भी बनाई. उन्होंने पुलिस में नौकरी के साथ-साथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया.अनिरुद्ध के फिल्मों में काम करने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. दरअसल वाराणसी कैंट में पोस्टिंग के दौरान गंस आफ बनारस फिल्म की शूटिंग चल रही थी.

वाराणसी के नदेसर इलाके में फिल्म की शूटिंग चल रही थी और शूटिंग देखने आए लोगों की काफी भीड़ जमा थी, जो बेकाबू हो रही थी. इसी दौरान इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह वहां पहुंचे और भीड़ को काबू में किया. फिल्मी हीरो जैसे लुक वाले इस पुलिस ऑफिसर को देखकर वहां मौजूद फिल्म के निर्देशक शेखर सूरी ने उन्हें पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर किया.

अनिरुद्ध सिंह को अचानक यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है, लेकिन जब फिल्म के निर्देशक शेखर सूरी ने अनिरुद्ध से इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने को लेकर काफी अनुरोध किया. तो अपने अधिकारियों से इजाजत लेकर अनिरुद्ध ने इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई. 

इस फिल्म के बाद अनिरुद्ध सिंह ने साउथ की एक फिल्म डॉक्टर चक्रवर्ती में भी पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया. साथ ही साथ वेब सीरीज 'दी रेडलैंड' में भी एक्टिंग की.

Advertisement

बदायूं से ट्रांसफर होकर चंदौली आए हैं अनिरुद्ध सिंह

अपने सख्त तेवर के लिए जाने जाने वाले अनिरुद्ध सिंह की पोस्टिंग जहां-जहां भी रही वहां यह काफी चर्चा में रहे. 2019 में अनिरुद्ध सिंह को प्रमोशन मिला और यह डिप्टी एसपी हो गए. डिप्टी एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग वाराणसी में थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका ट्रांसफर बदायूं हो गया. 

बदायूं में अनिरुद्ध  सिंह ने पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ तमाम तरह की सोशल एक्टिविटीज भी की. इन्होंने  तकरीबन ढाई हजार ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जो मुख्यतः अवैध शराब का कारोबार करते थे और चोरी आदि की घटनाओं में शामिल रहा करते थे. इसमें बावरिया गैंग के लोग भी शामिल थे.

अभी कुछ ही दिन पहले अनिरुद्ध सिंह का ट्रांसफर चंदौली हुआ था और इन्हें सकलडीहा सर्किल की जिम्मेदारी दी गई. डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह की कल सपा विधायक प्रभु नारायण यादव से झड़प हुई थी. इस मामले में प्रभु नारायण यादव और सपा नेता संतोष यादव सहित 100 से 150 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement