UP में NPR के नए कॉलम के साथ जनगणना को हरी झंडी, 16 मई से गणना

लखनऊ के डिविजनल कमिश्नर ने अपने कमिश्नरी के सभी 6 जिलों में एनपीआर के साथ जनगणना कराने को हरी झंडी दी. बताया जा रहा है कि 15 मार्च से जनगणना में शामिल होने वाले कर्मचारियों को अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में जनगणना को मंजूरी (फाइल फोटो-Getty Images) उत्तर प्रदेश में जनगणना को मंजूरी (फाइल फोटो-Getty Images)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

  • जनगणना में बाधा डालने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • 15 मार्च से जनगणना के कर्मचारियों का प्रशिक्षण चलेगा

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश में नए कॉलम के एनपीआर के साथ जनगणना शुरू करने को हरी झंडी मिली गई है. पूरे प्रदेश में 16 मई से जनगणना शुरू होगी और 30 जून तक चलेगी.

इस बार मैनुअल के साथ-साथ डिजिटल जनगणना भी होगी. डिजिटल जनगणना करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा मानदेय मिलेगा. एक डिजिटल ऐप होगा जिसे परिवारों में बैठकर भरा जाएगा और वहीं से डाटा सीधा कंट्रोल रूम भेजा जाएगा. अगर किसी ने जनगणना में किसी तरह का बाधा डालने की कोशिश की तो जनगणना एक्ट की धारा 11 के तहत कार्रवाई होगी. इसमें 3 महीने की जेल और एक हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जातिगत जनगणना के पक्ष में नीतीश कुमार, असेंबली में प्रस्ताव पारित

लखनऊ के डिविजनल कमिश्नर ने अपने कमिश्नरी के सभी 6 जिलों में एनपीआर के साथ जनगणना कराने को हरी झंडी दी. बताया जा रहा है कि 15 मार्च से जनगणना में शामिल होने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण चलेगा. लखनऊ कमिश्नरी में करीब 10000 लोग जनगणना के कार्य में लगाए जाएंगे जिन्हें डिजिटल जनगणना के लिए अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जातिगत जनगणना को लेकर UP विधानसभा में हंगामा, सपा-कांग्रेस ने उठाई मांग

इस बार ज्यादातर काम डिजिटल तरीके से होंगे. यानी मोबाइल के ऐप के जरिये घरों से सीधे डाटा कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा. संवेदनशील या अति संवेदनशील इलाके के लिए अलग से टीमें बनाई जाएंगी जहां जनगणना का काम होगा.

Advertisement

बता दें कि विपक्ष एनपीआर को भी एनआरसी का हिस्सा बता रहा है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार जो कम एनआरसी से नहीं कर पाई, वह अब एनपीआर से करने जा रही है. अखिलेश ने 29 दिसंबर को सवाल उठाया था कि जातीय जनगणना कराने में सरकार को दिक्कत क्यों है? एनपीआर में कई ऐसे बिंदु लाए गए हैं, जिनके कागज मिलेंगे ही नहीं. ये जो काम एनआरसी से नहीं कर पाए, वो एनपीआर से कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement