Prayagraj: पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरते ही अचानक भड़क उठी आग, जान बचाने को भागे लोग

प्रयागराज में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय कार में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों को का कहना है कि कार में बैठे लोगों ने मुश्किल ने अपनी जा बचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
पेट्रोल भरवाते वक्त कार में लगी आग पेट्रोल भरवाते वक्त कार में लगी आग

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज ,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पेट्रोल भरवाते वक्त एक कार में भीषण आग लग गई. कार सवारों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. यह घटना शंकरगढ़ इलाके के नारीबारी में भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर हुई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 7 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार में पेट्रोल भरवाने के बाद चालक टंकी का ढक्कन बंद कर रहा था. तभी अचानक कार में आग लग गई.

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग की लपटें इतनी ज्यादा थीं कि पेट्रोल डिलेवरी पाइप से मीटर रीडर मशीन तक आग पहुंच गई.  देखते ही देखते भयंकर आग लग गई और चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.  लेकिन इस हादसे में कार में बैठे सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यह पेट्रोल पंप ठठेरी बाजार की रहने वाली सुलेखा गुप्ता का बताया जा रहा है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement