नोएडा में चलती कार के आग का गोला बनने का Video, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

नोएडा के सेक्टर-25 में चलती कार में अचानक आग लग गई. ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मगर, जब तक पुलिस पहुंचती, कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना की वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बुधवार को सेक्टर-25 में चलती कार में अचानक से आग लग गई. ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ ही मिनटों में कार जलकर खाक हो गई. अगर ड्राइवर समय पर कार से नहीं कूदता, तो उसकी जान भी जा सकती थी.

जैसे कार में आग लगी वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस वहां पहुंची, कार पूरी तरह जल चुकी थी. इस दौरान कुछ लोगों ने कार में आग लगने का वीडियो बना लिया था, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

देखिए वीडियो...

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लाल रंग की कार धूं-धूं कर जल रही है. कार एक घर के सामने खड़ी है और इसका घुंआ पूरी इमारत में फैल रहा है. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि कार में आग कैसे लगी. बता दें, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जहां चलती गाड़ियों में अचानक से आग लग गई.

नोएडा में चलती कार में लगी आग

हाल ही में नोएडा के सेक्टर 15 A के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार परिवार ने चलती कार से ही कुदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि कार से कूदते समय दो महिलाएं घायल भी हो गई थीं.

महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में भी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू किया था.

Advertisement

लखीमपुर खीरी में कार में लगी आग 

लखीमपुर खीरी जिले में भी कुछ दिन पहले देखते ही देखते एक कार आग का गोला बन गई थी. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के छाउछ चौराहे के पास की थी. महिला टीचरों को लेकर जा रही एक मारुति वैन में बस ने टक्कर मार दी. इससे मारुति वैन पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई.

समय रहते सभी महिला टीचरों और एक बच्च ने कार से कूदकर जान बचाई. इस हादसे में सभी को चोट आई. सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाली करीब 5 महिला टीचर और एक बच्चा लखीमपुर से गोला की ओर मारुति वैन से जा रहे थे.

इसी दौरान चौराहे के पास एक प्राइवेट बस और वैन में टक्कर हो गई थी. वैन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement