बरेली: संदिग्ध हालत में मिली महिला कॉन्सटेबल की लाश, पति से चल रहा था विवाद

उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला कॉन्सटेबल की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली है. मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. महिला के पति फौज में नौकरी करते हैं और कई दिनों से मृतक का पति से विवाद चल रहा था.

Advertisement

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला कॉन्सटेबल की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. महिला का शव सेमेट्री लाइन में उसके आवास पर मिला है. महिला कॉन्सटेबल बागपत की रहने वाली थी और उसका नाम शिखा है.

महिला सिपाही का शव मिलने के बाद चर्चा है कि उसने सुसाइड किया है लेकिन मृतक सिपाही के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. महिला के पति सेना में तैनात हैं. परिजनों का कहना है कि फौजी पति हत्या करके फरार हो गया है.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद भी चल रहा था, महिला के चेहरे पर भी कई जगह चोट के निशान हैं जो हत्या की तरफ इशारा कर रहा है.

अब यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस के लिए यह पहले बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मिलिट्री अस्पताल पहुंचे एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि महिला के साथ मारपीट भी की गई है. हालांकि उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. महिला 2019 बैच की सिपाही थी. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वहीं मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के चेहरे और नाक पर बहुत ज्यादा चोट लगी हुई थी. उन्होंने कहा जब हम उसे यहां छोड़कर गए थे तो ऐसी कोई चोट नहीं थी. 

परिजनों ने कहा कि अभी हम कुछ नहीं कह सकते कि इस हत्या में किसका हाथ है लेकिन पति भी इसमें शामिल हो सकता है क्योंकि दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement