भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. उन्हें ये सुरक्षा IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. लिहाजा उन्हें CRPF के कमांडो सुरक्षा देंगे. हाल ही में कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण सिंह को मिर्च पाउडर और धमकी भरा पत्र भेजने का मामला सामने आया था.
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह को जो Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी उसमें 8 सुरक्षाकर्मी शामिल होंगे. बता दें कि जिस VIP को ये सुरक्षा दी जाती है, उसमें 5 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में 3 पीएसओ (PSO) सुरक्षा प्रदान करते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह की ओर से जनसभा में दिया गया बयान भी काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा एक बार बृजभूषण शरण सिंह तब भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने रांची के खेल गांव स्थित शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में चल रहे अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन उन्होंने एक युवा पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया था.
बता दें कि हाल ही में बृज भूषण शरण सिंह को एक धमकी भरा पत्र मिला था. इसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर फैसला किया गया कि उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
जितेंद्र बहादुर सिंह