'राजपूत शस्त्र उठाएगा तो कोई सिर तन से जुदा की बात नहीं करेगा' संगीत सोम के विवादित बोल

बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक वर्ग की जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को टारगेट किया जा रहा है. अलगाववाद और सिर कलम करने की बात कही जा रही है. इसे खत्म करने के लिए फिर से राजपूत समाज को शस्त्र उठाना पड़ेगा.

Advertisement
बीजेपी के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम (फोटो-आजतक) बीजेपी के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम (फोटो-आजतक)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

विजय दशमी पर राजपूत उत्थान सभा के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि आने वाले समय में राजपूत को फिर से शस्त्र उठाना होगा. मंच से बोलते हुए संगीत सोम ने कहा कि एक वर्ग की जनसंख्या जिस तरीके से बढ़ रही है और लोगों को टारगेट किया जा रहा है. अलगाववाद और सिर कलम करने की बात कही जा रही है, यह चिंता का विषय है. इसे खत्म करने के लिए फिर से राजपूत समाज को शस्त्र उठाना पड़ेगा. राजपूत जब फिर से शस्त्र उठाएगा तो फिर न कोई अलगाव की बात करेगा और न कोई सिर धड़ से कलम करने की बात कहेगा.   

Advertisement

इसके अलावा फायर ब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम ने कहा कि लोग डरते हैं. अपनी परंपरा भूलते जा रहे हैं, जिसकी वजह से शस्त्रों की पूजन नहीं करते. सोम ने कहा, 'आने वाला समय एक बार फिर राजपूतों का होगा. सार्वजनिक मंच से समाज की बुराई नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मंच से सिर्फ समाज की अच्छाई बतानी चाहिए. समाज के अंदर की बुराई घर के अंदर बैठकर करनी चाहिए. युवा पीढ़ी में जो भटकाव देखने को मिल रहा है, उसे रोकना होगा. उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ बैठकर उन्हें समझाना होगा. जब तक समाज में एकजुटता दिखाई नहीं देगी. तब तक समाज के उत्थान के लिए किया गया, कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होगा."

कांग्रेस की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए संगीत सोम ने कहा कि यात्रा केरल में निकल रही है. वहां झंडे देखिए कैसे लगाए जा रहे हैं.  हरा ही हरा दिखाई दे रहा है. राष्ट्रीय झंडा दिखाई नहीं दे रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वह दिन दूर नहीं जब यहां भी हरा हरा झंडा दिखाई देगा. इसलिए समझदारी से काम लीजिए. बता दें, साल  2013 में संगीत सोम पर मुजफ्फरनगर में विवादित बयान देने के बाद दंगा भड़क गया था. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. 
 

Advertisement

TOPICS:
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement