कोरोना को देखते हुए BHU में ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित, आज से होली की छुट्टी शुरू

कोविड-19 मामलों में हर रोज इज़ाफा देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों में इन मामलों में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें घर जाने की सलाह दी जा रही है.

Advertisement
BHU में नहीं होगा होली मिलन समारोह BHU में नहीं होगा होली मिलन समारोह

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • कोविड के लगातार बढ़ रहे मामले
  • BHU के सभी छात्रावास रहेंगे बंद
  • सभी ऑफलाइन कक्षाएं रहेंगी स्थगित

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) ने अगले आदेश तक सभी ऑफलाइन क्लास को स्थगित कर दिया है.  ये क्लासेस अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी. कोविड संकट को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले की तरह सभी क्लासेस ऑनलाइन मोड में शुरू करने का फैसला किया है.

सभी क्लासेस पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी. होली के त्योहार को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर या छात्रावास में मिलन समारोह या किसी भी तरह के समारोह पर रोक रहेगी.  जरुरत पड़ने पर परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में करवाई जा सकती है. 

Advertisement

कोविड-19 मामलों में हर रोज इज़ाफा देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों में इन मामलों में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें घर जाने की सलाह दी जा रही है. अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में स्थिति की एक बार फिर समीक्षा की जाएगी. जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट और प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से छात्रों व उनकेअभिभावकों को सूचित किया जाएगा.

छात्रावास में कोविड-19 पॉजीटिव छात्रों के मामले एवं सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों की संख्या में इज़ाफे के मद्देनज़र कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने  पठन-पाठन की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें यह निर्णय लिए गए हैं. इसके साथ ही 23 मार्च से सभी छात्रों के होली पर्व का अवकाश भी आरंभ हो गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement