उत्तर प्रदेश के बरेली में बकरीद के दिन माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश हुई. प्रेम नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में रविवार रात करीब 10:40 बजे किसी ने काले रंग की थैली फेंक दी. गुरुद्वारे के स्टाफ ने जब थैली को खोलकर देखा तो उसमें मांस पाया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल फेंकने वाले का सबूत नहीं मिला है.
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि प्रेम नगर के गुरुद्वारे में काले रंग की एक पॉलिथीन में कुछ मांस फेंका गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर किसी भी व्यक्ति की तस्वीर सामने नहीं आई, हां यह जरूर दिखा कि कोई चीज अंदर फेंकी गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि अभी कहना बहुत मुश्किल है, क्योंकि अभी हमारे पास इसके साक्ष्य नहीं है. जांच के बाद ही इस बारे में कार्रवाई होगी. वहीं गुरुद्वारे के सेक्रेटरी तिरलोचन सिंह ने कहा कि पॉलिथीन आते ही हमारे बच्चे वहां दौड़े और देखा कि वहां पर मांस का हिस्सा पड़ा हुआ था. उसी समय इस मामले में पुलिस आई. सीसीटीवी में पॉलिथीन केवल गिरता हुआ दिख रहा है, लेकिन किसी की फोटो नहीं आई है.
गौरतलब है कि गुरुद्वारे के बाहर तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें दो सड़क की डायरेक्शन में है. इन कैमरों में कोई आता या जाता नहीं दिख रहा है. गुरुद्वारे के गेट से एंट्री की तरफ लगे कैमरे में आपत्तिजनक सामग्री गिरती भी नजर आ रही है. मौजूदा सेक्रेटरी और मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. इसके साथ ही गुरुद्वारे के गेट पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है और मांस फेंकने वाली की तलाश की जा रही है.
कृष्ण गोपाल राज