Barabanki car accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, कार के कंटेनर से टकराने पर यह हादसा हुआ था.
हादसे पर एडिशनल एसपी पूर्णेंदु सिंह का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि तेज स्पीड से आ रही कार साइड में खड़े कंटेनर ट्रक से भिड़ गई थी. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बाराबंकी के राम स्नेही घाट के इलाके में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हुआ.
इससे पहले मंगलवार रात को भी एक सड़क हादसे की घटना हुई थी. गुरुग्राम के KMP हाईवे पर हुए इस हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत हुई थी. वह 26 जनवरी को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की वजह से भी चर्चा में थे.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा