Allahabad University: हॉस्टल में अवैध ढंग से रह रहे छात्रों को नोटिस, 30 मई तक खाली करने का अल्टीमेटम

Allahabad University hostel: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने हॉस्टलों में अवैध रूप से रह रहे छात्रों को कमरे खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. दरअसल, कोविड काल के दौरान सभी हॉस्टलों को बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद हॉस्टलों के कमरों में छात्र रह रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा हो गया है और वे अब विश्वविद्यालय के छात्र भी नहीं हैं.

Advertisement
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (फाइल फोटो) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • नए आवंटियों को नहीं मिल रहे हॉस्टल
  • प्रशासन को दी गई थी शिकायत

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से हॉस्टल छोड़ने का फरमान जारी किया गया है. नोटिस बोर्ड पर 30 मई तक हॉस्टल खाली करने की सूचना दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि छात्र अगर सुबह आठ बजे तक हॉस्टल नहीं छोड़ते हैं तो सुबह 11 बजे हॉस्टल खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

उधर, नोटिस मिलने के बाद हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों के बीच हड़कंप मच गया है. कॉलेज की पीआरओ जया कपूर ने बताया कि नोटिस उन्हीं छात्रों को जारी किया गया है जो अवैध रूप से कब्जा कर हॉस्टल में रह रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि नए आवंटी छात्रों को हॉस्टल में कमरे दिलाए जा सकें.

नए आवंटियों को नहीं मिल रहे कमरे
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कोरोना काल के दौरान सभी हॉस्टलों को बंद कर दिया था. इसके बावजूद हॉस्टलों के कमरों में छात्र रह रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा हो गया है और वे अब विश्वविद्यालय के छात्र भी नहीं हैं. फिर भी उन्होंने हॉस्टल के कमरे नहीं छोड़े हैं.

इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया तेजी से शुरू की है, लेकिन हॉस्टल के ज्यादातर कमरों पर अवैध कब्जा होने के कारण नए आवंटियों को कमरे नहीं मिल रहे.

Advertisement

नए आवंटी छात्रों ने दी शिकायत
नए आवंटी छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष अपनी शिकायत रखी, जिसके बाद हॉस्टलों में अवैध कब्जा जमाए लोगों को हॉस्टल छोड़ने का नोटिस जारी किया गया. नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि अगर 30 मई को सुबह आठ बजे तक कमरा नहीं छोड़ा तो सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय प्रशासन कमरे खाली कराएगा और उस पर ताला लगाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement