'मुलायम सिंह यादव के लिए डोनेट करना चाहते हैं किडनी...' सपा नेता ने अखिलेश को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. इसमें सपा नेता ने कहा है कि अगर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को किडनी की आवश्यकता होती है तो मैं अपनी किडनी डोनेट करने को तैयार हूं. सपा नेता ने इस संबंध में अखिलेश के साथ ही रामगोपाल यादव व मेदांता अस्पताल के निदेशक को पत्र लिखा है.

Advertisement
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव. (File Photo) सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव. (File Photo)

शिवम सारस्वत

  • अलीगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत इन दिनों काफी नासाज है. वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में अलीगढ़ के समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुंतजिम किदवई ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा है. मुंदजिम ने पत्र में कहा है कि वह मुलायम सिंह यादव के लिए अपनी किडनी दान देना चाहते हैं. यह उनके लिए सौभाग्य की बात रहेगी.

Advertisement

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ममुंतजिम किदवई ने कहा कि मुझे टीवी चैनल के माध्यम से पता चला कि नेता जी मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. मैं नेताजी के लिए अपनी किडनी डोनेट करना चाहता हूं. किदवई ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के लिए किडनी डोनेट करना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. 

किदवई ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव और मेदांता अस्पताल के निदेशक को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव को किडनी की आवश्यकता होती है तो मैं अपनी किडनी देने के लिए तैयार हूं. यह काम कर मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत अब भी गंभीर बनी हुई है. मेदांता अस्पताल ने हेल्थ पर यह अपडेट दिया है. मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार को बिगड़ गई थी. 

Advertisement

मेदांता की ओर से बताया गया था कि उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मुलायम सिंह को यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते ICU में शिफ्ट किया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के बाद सीसीयू में भर्ती कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement