'इसलिए ऑस्ट्रेलिया गए थे', सदन में सुनकर भड़के अखिलेश, कहा- आप गोबर देखते हो तो गोबर ही...

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के तंज पर अखिलेश यादव भड़क गए. अखिलेश यादव ने कहा, 'यह अच्छा है, हम जहां-जहां पढ़ आएं... वहां का कुछ-कुछ इम्प्लीमेंट कर रहे हैं... आप गोबर देखते हैं तो गोबर इम्प्लीमेंट करते हो...'

Advertisement
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव

विशाल कसौधन

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • बजट पर अखिलेश यादव का संबोधन
  • अखिलेश बोले- ये बजट नहीं बंटवारा है

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट के ऊपर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भड़क गए. दरअसल बेसिक शिक्षा पर अखिलेश यादव बोल रहे थे, तभी कुछ सदस्यों ने कहा, 'आप इसीलिए ऑस्ट्रेलिया गए थे.' इस पर भड़कते हुए अखिलेश ने कहा कि आप गोबर देखते हो तो गोबर ही इम्प्लीमेंट करते हो.

दरअसल, अखिलेश यादव ने आज सदन में कहा, 'आज प्राइमरी एजुकेशन में बच्चों की भारी कमी है, आप किन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जो गरीब से गरीब बच्चे हैं... आप सोचिए कि जो संपन्न लोग हैं वो कहां चले गए.' इसी दौरान एक सदस्य ने कहा कि जैसे आप ऑस्ट्रेलिया गए थे. इसके बाद कई सदस्यों ने कहा कि हां जैसे आप ऑस्ट्रेलिया गए थे.

Advertisement

यह सुनते ही अखिलेश यादव भड़क गए. अखिलेश यादव ने कहा, 'यह अच्छा है, हम जहां-जहां पढ़ आएं... वहां का कुछ-कुछ इम्प्लीमेंट कर रहे हैं... आप गोबर देखते हैं तो गोबर इम्प्लीमेंट करते हो... और इनको ज्यादा एनर्जी ड्रिंक की जरुरत हो तो मैं एनर्जी ड्रिंक भी बता दूं... वो अभी बनी नहीं है लेकिन आप लोगों की ओर से कभी-कभी बताया जाता है.'

सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'पिछली सरकार ने लैपटॉप दिए, आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसीलिए टैबलेट बांट रहे हैं. बिजली उत्पादन-ट्रांसमिशन में जो काम होना था, वह कुछ नहीं हुआ, बजट में भी इसको लेकर कोई खास प्रावधान नहीं. एग्रीकल्चर सेक्टर में बाकी राज्यों की तुलना में कितना बजट दिया गया?'

अखिलेश यादव ने कहा, 'पराग डेयरी का क्या हुआ, सपा सरकार में अमूल का प्लांट लगाने की जमीन दी तो  वहीं पराग के लिए जमीन दी थी पर ये सरकार बताए की दूध उत्पादन में क्या किया? सरकार के गलत फैसलों को वजह से गायों के संख्या कम होती जा रही है, कन्नौज की पहचान इत्र से है न की गोबर से, लगता है आपको इत्र से लगाव न हो, हमें गोबर नहीं परफ्यूमरी पार्क चाहिए.'

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'यूपी में इज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं, इज ऑफ डूइंग क्राइम हो रहा है. जो एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं. नमामि गंगा योजना का क्या हुआ? यमुना की सफाई का क्या हुआ? गोमती नदी का काम साबरमती के सामने नहीं टिकता लेकिन उस पर जांच चल रही है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement