Sawarkar portrait row: यूथ कांग्रेस ने म्यूजियम के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन, केंद्र सरकार से की ये मांग

हैदराबाद के सालारजंग म्यूजियम में विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगाने और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की तस्वीर न होने पर युवा कांग्रेस ने जमकर बवाल काटा. शनिवार को युवा कांग्रेस ने सालारजंग म्यूजियम में विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
जानकारी देते हैदराबाद यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष. फोटो- ट्विटर जानकारी देते हैदराबाद यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष. फोटो- ट्विटर

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • आज वीर सावरकर की जंयती, पीएम मोदी ने किया याद
  • वीर सावरकर ओजस्वी कवि और समाज सुधारक थे: पीएम मोदी

हैदराबाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोथा रोहित और उनकी टीम ने सालारजंग म्यूजियम में घुसने की कोशिश की और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का चित्र नहीं लगाने और सावरकर की तस्वीर लगाने के लिए केंद्र सरकार का विरोध किया.

आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर म्यूजियम में एक प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें वीर सावरकर की तस्वीर लगाई गई है और स्वतंत्रता में उनकी भूमिका को बताया गया है. मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने इसे अपमानजनक करार दिया है. यूथ सरकार से मांग की कि वह तत्काल माफी मांगे और म्यूजियम में पंडित नेहरू की तस्वीर लगाएं.

Advertisement

हैदराबाद यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने किया ट्वीट

हैदराबाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोथा रोहित ने ट्वीट कर कहा कि हैदराबाद युवा कांग्रेस की ओर से सालारजंग म्यूजियम में घुसने की कोशिश की और जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर नहीं लगाने और सावरकर की तस्वीर लगाने के लिए केंद्र सरकार का विरोध किया, जिन्होंने पत्र लिखकर दया की भीख मांगी और अंग्रेजों के प्रति वफादारी का वादा किया. उन्होंने लिखा कि यह पूरे 130 करोड़ भारतीयों का अपमान है और हम सरकार से मांग करते हैं कि वह तुरंत माफी मांगे और पंडित जी का चित्र संग्रहालय में लगाएं.

आज वीर सावरकर की जंयती, पीएम मोदी ने किया याद

बता दें कि आज वीर सावरकर की जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद किया. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. पीएम मोदी ने वीर सावरकर को नमन करते हुए ट्वीट किया मां भारती के कर्मठ सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. पीएम ने कहा कि वीर सावरकर ओजस्वी कवि और समाज सुधारक थे. जिन्होंने हमेशा सद्भावना और एकता पर बल दिया. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement